Trump warning NATO Shoot Down Russian Jets: संयुक्त राष्ट्र की बैठक के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चर्चा में आने वाला बयान दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि NATO सदस्य देशों को “रूसी विमानों को मार गिराना चाहिए अगर वे उनके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करें.” यह बयान वैश्विक मंच पर रूस और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है. हालांकि ट्रंप ने अमेरिका को इस कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध नहीं किया. सीएनएन के हवाले से उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है. लेकिन आप जानते हैं, हम NATO के प्रति बहुत मजबूत हैं. ट्रंप ने सीधे तौर पर यह नहीं बताया कि अमेरिका खुद रूसी विमानों को निशाना बनाएगा या नहीं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बारे में सवाल पर ट्रंप ने स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया. उन्होंने कहा, “मैं आपको लगभग एक महीने में बताऊंगा कि मैं अभी भी पुतिन पर भरोसा करता हूं या नहीं.” यह प्रतिक्रिया अगस्त में अलास्का में हुई उनकी हाई-प्रोफाइल मुलाकात के बाद आई थी.
Trump warning NATO Shoot Down Russian Jets: रूस और यूरोप के बीच बढ़ता तनाव
हाल ही में रूस और यूरोप के बीच तनाव और बढ़ा है. उदाहरण के लिए, इस महीने NATO ने तीन रूसी MiG-31 जेट्स को एस्टोनियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते हुए पकड़ने के लिए स्क्रैम्बल किया. यह प्रवेश लगभग 12 मिनट तक रहा, जिसके बाद एस्टोनिया ने UN सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की और NATO सहयोगियों से परामर्श किया.
इसी महीने पोलैंड ने भी रूसी ड्रोन के कई हवाई हमलों की जानकारी दी और इसे “आक्रामक कार्रवाई” करार दिया. हालांकि, ट्रंप ने इस मामले को शायद गलती से हुई घटना बताया था. रूस-यूक्रेन संघर्ष 2014 में क्रीमिया के रूस द्वारा अतिक्रमण के साथ शुरू हुआ और फरवरी 2022 में पूर्ण युद्ध में बदल गया. ट्रंप ने बार-बार दो सप्ताह के भीतर रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों और अन्य उपायों के लिए निर्णय लेने की बातें कही हैं.
पढ़ें: UNGA में ट्रंप ने फिर उगला जहर, भारत-चीन को बताया यूक्रेन युद्ध का फंडर, NATO को भी लपेटे में लिया
ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात
एपी के अनुसार, फरवरी में ओवल ऑफिस में हुई टेलीविजन पर बातचीत में ट्रंप ने कहा था, “मुझे उस संघर्ष के लिए यूक्रेन की सराहना है जो वे लड़ रहे हैं. यह वाकई अद्भुत है.” जेलेंस्की ने भी ट्रंप के “युद्ध को रोकने के व्यक्तिगत प्रयासों” की सराहना की और यूरोपीय देशों से रूसी तेल की खरीद बंद करने के ट्रंप के अनुरोध का समर्थन किया.

