Trump Shehbaz Meeting: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन इस हफ्ते एक हाई-स्टेक डिप्लोमेटिक ड्रामा का गवाह बनने वाली है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मीटिंग्स करेंगे, जिनमें सबसे अहम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ ओवल ऑफिस में होने वाला बंद कमरे का सेशन है. शहबाज न्यूयॉर्क में 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के बाद वॉशिंगटन पहुंचे हैं, और अब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत का एक नया अध्याय लिखने की तैयारी है.
शहबाज का यूएन क्लाइमेट समिट भाषण और पाकिस्तान की स्थिति
शहबाज ने बुधवार को यूएन क्लाइमेट समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने पाकिस्तान के बढ़ते कर्ज पर चिंता जताई और कहा कि यह वैश्विक चुनौतियों का स्थायी समाधान नहीं हो सकता. इस बयान से उनके दावे कि पाकिस्तान ग्रीनहाउस गैस कम करने के लिए ‘कंक्रीट एक्शन’ ले रहा है, थोड़े संदिग्ध प्रतीत होते हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने X (पूर्व Twitter) पर बताया कि मंगलवार को शहबाज और उपप्रधानमंत्री/विदेश मंत्री इशाक दार ने आठ इस्लामी-अरब देशों के नेताओं के साथ ट्रंप की बैठक के बाद ट्रंप के साथ अनौपचारिक बातचीत की.
Trump Shehbaz Meeting: ट्रंप-शहबाज मुलाकात और अमेरिकी एजेंडा
वॉशिंगटन में गुरुवार का दिन ट्रंप के लिए व्यस्त रहने वाला है. सुबह वे तुर्की के राष्ट्रपति रेजेप एर्दोगन के साथ एंगेजमेंट्स करेंगे. इसके बाद ओवल ऑफिस में शहबाज से मुलाकात होगी. इस मीटिंग के एजेंडे में अमेरिकी–पाकिस्तानी रिश्तों का वर्तमान परिदृश्य, क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दे शामिल होंगे.
TikTok डील – अमेरिका की टेक्नो-डिप्लोमेसी
गुरुवार की मीटिंग में ट्रंप के एजेंडे में सबसे बड़ा मुद्दा TikTok की सुरक्षा डील भी है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलाइन लिविट ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि ट्रंप इस डील को साइन करेंगे. इसके तहत TikTok का अधिकांश हिस्सा अमेरिकी निवेशकों के पास होगा और बोर्ड में राष्ट्रीय सुरक्षा व साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञ होंगे. Oracle इस डील का भरोसेमंद सुरक्षा प्रदाता बनेगा और अमेरिकी यूजर्स के डेटा को पूरी तरह सुरक्षित रखेगा.
इस डील से पहले, ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने टेलीफोनिक बातचीत की थी. इसके बाद ByteDance ने कहा कि वह आवश्यक कदम उठाएगा ताकि TikTok अमेरिका में काम करता रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी निवेशक TikTok के 80% शेयर कंट्रोल करेंगे, जबकि चीनी फर्म्स 20% पर कब्जा रखेंगी.
ये भी पढ़ें: ‘मैं बहुत दर्द में हूं… चल भी नहीं पा रही’, कैंसर से जूझती 14 साल की जूजा का निधन, दुनिया भर में शोक
याद दिला दें कि यह डील अप्रैल 2024 में पास हुए कानून के तहत जरूरी हो गई थी, जो TikTok को जनवरी 19 से बैन करने की दिशा में था. ट्रंप प्रशासन ने इसे अब तक लागू नहीं किया. अब सबकी नजरें गुरुवार की मीटिंग पर हैं कि क्या अमेरिका–पाकिस्तान संबंधों में नया मोड़ आएगा, और TikTok डील ग्लोबल टेक्नो-डिप्लोमेसी में कैसे छाप छोड़ेगी? यह तो वॉशिंगटन तय करेगा.

