21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहबाज की ट्रंप से भेंट! अमेरिका–पाकिस्तान रिश्तों में नई गहमागहमी, भारत की कूटनीति पर बढ़ सकता है दबाव?

Shahbaz Sharif Trump Meeting US: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले हैं; वे व्यापार, कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. क्या इस मुलाकात से भारत-अमेरिका संबंधों में कोई तनाव पैदा होगा?

Shahbaz Sharif Trump Meeting US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज व्हाइट हाउस में आमने-सामने होंगे. यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं है, बल्कि दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए व्यापारिक समझौते और बदलते कूटनीतिक समीकरणों की दिशा को दिखाने वाली है. रॉयटर्स के अनुसार, बैठक लगभग निश्चित है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पिछले कुछ महीनों में ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों में गर्मजोशी देखने को मिली है, जबकि भारत-अमेरिका संबंधों में कुछ खटास रही है.

व्यापार और कूटनीति का नया अध्याय

31 जुलाई को अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक व्यापारिक समझौता हुआ था. इसमें अमेरिका ने पाकिस्तान से आयातित वस्तुओं पर 19% शुल्क लगाया. वहीं, भारत के लिए यह दर 50% कर दी गई, जो पहले 25% थी. रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका-पाकिस्तान बढ़ते रिश्तों के बीच नई दिल्ली ने चीन के साथ अपने संबंधों में संतुलन बनाने के प्रयास तेज किए हैं.

सेना प्रमुख का ऐतिहासिक आमंत्रण

इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस बुलाया था. यह पहला मौका था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के सबसे प्रभावशाली सैन्य अधिकारी को वरिष्ठ नागरिक अधिकारियों के बिना आमंत्रित किया. पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, आसिम मुनीर आज की बैठक में प्रधानमंत्री शहबाज के साथ शामिल हो सकते हैं.

Shahbaz Sharif Trump Meeting US: शहबाज की अंतरराष्ट्रीय सक्रियता

शहबाज ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा, मुस्लिम देशों के बहुपक्षीय सम्मेलन और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं के प्रमुखों से मुलाकातें कीं. मंगलवार को उन्होंने कई मुस्लिम बहुल देशों के नेताओं के साथ गाजा पर इजराइल के हमलों पर चर्चा की. बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में गाजा की असहनीय स्थिति, मानवीय संकट और जनहानि पर जोर दिया गया. मुस्लिम नेताओं ने युद्ध के तुरंत बंद होने, बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता की सुनिश्चित पहुंच की आवश्यकता पर जोर दिया.

शहबाज ने IMF प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जिएवा से मुलाकात की और बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगामी समीक्षा में इसे शामिल करने का आग्रह किया. इसी क्रम में उन्होंने विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजॉय बंगा से भी मुलाकात की और बैंक के समर्थन की सराहना की.

व्हाइट हाउस में अनौपचारिक बातचीत

विदेश मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को प्रधानमंत्री शहबाज और विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्रंप के साथ अनौपचारिक बातचीत की. वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और संक्षिप्त बातचीत की. इसी बीच खबर आ रही है एक वरिष्ठ अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट अधिकारी ने एएनआई से कहा कि ट्रंप अमेरिकी हितों को बढ़ावा देने और पाकिस्तान के साथ संवाद पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

पढ़ें: ‘मैं बहुत दर्द में हूं… चल भी नहीं पा रही’, कैंसर से जूझती 14 साल की जूजा का निधन, दुनिया भर में शोक

India Diplomacy Pressure: भारत-अमेरिका संबंधों पर संकेत

अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच आने वाले दिनों में मुलाकात की संभावना है और दोनों नेताओं के बीच “सकारात्मक” संबंध हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि भारत और अमेरिका वर्तमान में कूटनीतिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं, लेकिन ट्रंप की सार्वजनिक नाराजगी के बावजूद दोनों देशों के बीच संबंध “सकारात्मक मार्ग” पर हैं.

अधिकारी ने आगे कहा कि क्वाड समिट (अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया) की योजना इस साल के अंत या 2026 की शुरुआत में बनाई जा रही है. उन्होंने भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद और रणनीतिक साझेदारी की जटिलताओं पर भी प्रकाश डाला, लेकिन स्पष्ट किया कि दोनों पक्ष सहयोग बनाए रखने और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का अमेरिका दौरा अब अपने शिखर पर है. व्हाइट हाउस में ट्रंप से संभावित मुलाकात, IMF और विश्व बैंक से समर्थन, मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ बैठक ये सभी पाकिस्तान की कूटनीतिक सक्रियता को दिखा रहे हैं. वहीं, अमेरिका की नजरें पाकिस्तान और भारत दोनों पर हैं. एक ओर ट्रंप-पाकिस्तान संबंध मजबूत हो रहे हैं, वहीं भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बनाए रखने की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़ें: समुंदर में छुपा है अरबों का सोना, लेकिन निकालना नामुमकिन! वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel