32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tax : डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया दबाव? बोले अमेरिकी राष्ट्रपति–भारत टैरिफ में कटौती पर सहमत

Tax : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने टैरिफ में कटौती करने की बात कही है. ट्रंप हाई टैक्स व्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Tax : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने पर सहमत हो गया है, क्योंकि वह अंततः अमेरिकी इम्पोर्ट  पर ‘भारी टैरिफ’ लगाने के लिए नई दिल्ली को बेनकाब कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्रंप के हवाले से कहा, “भारत हमसे भारी टैक्स वसूलता है. बहुत भारी टैरिफ…आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते. वैसे, वे सहमत हो गए हैं. वे अब अपने टैक्स में कटौती करना चाहते हैं क्योंकि कोई तो आखिरकार आया जो उनकी पोल खोल रहा है.”

पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी बार है जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के टैरिफ के बारे में कमेंट किया है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत के कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल अपने अमेरिकी समकक्ष हॉवर्ड लुटनिक के साथ व्यापार मामलों पर बातचीत के लिए वाशिंगटन में हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

आखिरकार कोई उनकी पोल खोल रहा है : डोनाल्ड ट्रंप

नेशनल टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने उन टैरिफ पर ध्यान केंद्रित किया जिन्हें उनका प्रशासन जल्द ही लागू करने जा रहा है. हालांकि, ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि भारत अपने टैरिफ में उल्लेखनीय कटौती करने के लिए सहमत हो गया है, कथित तौर पर इसलिए क्योंकि “आखिरकार कोई उनका पोल खोल रहा है.” व्हाइट हाउस में अपने संबोधन में उन्होंने ने कहा, “भारत हमसे भारी टैरिफ वसूलता है.वे अब अपने टैरिफ में बहुत कटौती करना चाहते हैं”

डोनाल्ड ट्रंप हाई टैक्स व्यवस्था को नहीं करेंगे बर्दाश्त

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका उन देशों पर पारस्परिक टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है जो अमेरिकी वस्तुओं पर हाई टैक्स लगाते हैं. 2 अप्रैल से लागू होने वाले पारस्परिक टैक्स अमेरिकी व्यापार नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाएंगे. ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका अब अन्य देशों, विशेष रूप से भारत सहित हाई टैक्स व्यवस्था वाले देशों द्वारा फायदा उठाए जाने को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें