16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सैनिकों की उतारी वर्दी! ‘पैंट परेड’ से उड़ रही खिल्ली, भारत से भी है कनेक्शन, जानें

Taliban Pant Parade Mocks Pakistan Army: अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर जंग के बाद अब तालिबान ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को निशाने पर लिया है. वायरल हुआ ‘पैंट परेड’ वीडियो 1971 के 93,000 सैनिकों वाले आत्मसमर्पण की याद दिला रहा है. जानिए कैसे यह डिजिटल युद्ध पाकिस्तान के लिए नई बेइज्जती बन गया और भारत का नाम इसमें क्यों जोड़ा जा रहा है.

Taliban Pant Parade Mocks Pakistan Army: सीमा पर चली बंदूकें थम गईं, लेकिन जंग खत्म नहीं हुई. अब लड़ाई गोलियों की नहीं, मीम्स और वीडियोज की है. अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर हुए खूनी टकराव के बाद अब तालिबान ने पाकिस्तान को एक अलग मोर्चे पर घेर लिया है और वो घेराव है डिजिटल युद्ध के मैदान में. सोशल मीडिया पर तालिबान के लड़ाकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट और वर्दी लहराते हुए हंसते दिख रहे हैं. इसे लोगों ने नाम दे दिया, ‘पैंट परेड!’ यह सिर्फ मजाक नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए 1971 के उस दर्दनाक अध्याय की याद है, जब ढाका में 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था.

Taliban Pant Parade Mocks Pakistan Army: कैसे शुरू हुई यह सीमा वाली जंग

पिछले हफ्ते अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर जबरदस्त झड़पें हुईं. इस्लामाबाद ने दावा किया कि उसने अफगानिस्तान की सीमा के अंदर जाकर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाया. यह वही संगठन है जो पाकिस्तान के भीतर कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है. पाकिस्तान को उम्मीद थी कि यह ‘सीमित सैन्य कार्रवाई’ होगी, लेकिन मामला हाथ से निकल गया. तालिबान ने जवाबी हमले शुरू किए और दावा किया कि उसने पाकिस्तान की 20 चौकियां ध्वस्त कर दीं और 60 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया. यानी, पाकिस्तान की “सीमा सुरक्षा” वाली शान इस बार तालिबान ने धूल में मिला दी.

लड़ाई थमी, लेकिन शुरू हुआ ‘पैंट परेड’ का तमाशा

जब दोनों पक्ष कतर और सऊदी अरब की मध्यस्थता में अस्थायी युद्धविराम पर सहमत हुए, तो माहौल कुछ शांत हुआ. लेकिन कुछ ही घंटों बाद तालिबान से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो आने लगे. इन वीडियोज में तालिबानी लड़ाके पाकिस्तानी वर्दी और पैंट को हवा में लहराते हुए नज़र आ रहे थे. चेहरे पर मुस्कान, आवाज में ठहाका, और हाथों में पकड़ी ‘वर्दी’ को वे “युद्ध की लूट” बता रहे थे. बस फिर क्या था, इंटरनेट पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया. लोगों ने इसे ‘Pant Parade’ कहना शुरू किया और हैशटैग #93000 ट्रेंड करने लगा.

#93000 ट्रेंड का क्या मतलब है?

#93000 कोई यूं ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के सैन्य इतिहास का सबसे दर्दनाक प्रतीक है. 1971, भारत-पाक युद्ध का वह साल जब पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. सोशल मीडिया पर अफगान यूजर्स ने इस वायरल वीडियो को व्यंग्य में “93,000 पैंट समारोह 2.0” कहना शुरू कर दिया. मतलब, दूसरा आत्मसमर्पण! बस इस बार मैदान ढाका नहीं, बल्कि इंटरनेट है और सामने भारत नहीं, बल्कि अफगानिस्तान है.

1971 की वो ‘93,000’ वाली चोट

16 दिसंबर 1971 को ढाका में पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एए के नियाजी ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्मसमर्पण पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. यह वही दिन था जब भारत-पाक युद्ध का अंत हुआ और बांग्लादेश का जन्म हुआ. यह घटना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण मानी जाती है. पाकिस्तान के लिए यह दिन अब भी अपमान और हार का प्रतीक है और तालिबान ने उसी जख्म को सोशल मीडिया के मंच पर फिर से कुरेद दिया है.

सोशल मीडिया पर व्यंग्य और मीम्स की बाढ़

वीडियो वायरल होने के बाद अफगान यूजर्स ने ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर तंज कसने शुरू किए. किसी ने लिखा, “पहले भारत ने उतारी इज्ज्त, अब अफगानिस्तान ने उतारी वर्दी.” किसी ने कहा, “93,000 का इतिहास अब 93,000 पैंट में बदल गया.” ये पोस्ट्स पाकिस्तान के लिए हंसी नहीं, बल्कि एक नई डिजिटल बेइज्ज्ती साबित हो रहे हैं.

भारत का नाम क्यों आया बीच में?

#93000 ट्रेंड के साथ कई अफगान यूजर्स ने भारतीय जनरल अरोड़ा की तस्वीरें शेयर कीं. पोस्ट्स में भारत को “1971 का विजेता और 2025 का गवाह” बताया गया. कई विश्लेषक मानते हैं कि तालिबान यह दिखाना चाहता है कि अब वह किसी का “स्ट्रैटेजिक एसेट” नहीं, बल्कि एक “स्वतंत्र शक्ति” है. मतलब साफ है कि तालिबान अब पाकिस्तान के कहने पर नहीं चलता, बल्कि उसे आईना दिखा रहा है.

भले ही दोनों देशों ने कतर और सऊदी अरब की पहल पर युद्धविराम मान लिया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर यह लड़ाई अब भी जारी है. तालिबान अब मीम्स और वीडियोज से पाकिस्तान को चिढ़ा रहा है, और पाकिस्तान की जनता अपने ही सैनिकों पर सवाल उठा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसे “राष्ट्रीय अपमान” कहा जा रहा है, वहीं अफगान पक्ष इसे “पाकिस्तान के अहंकार की हार” बता रहा है.

ये भी पढ़ेंं:

US Green Card Lottery: अमेरिका की ग्रीन कार्ड लॉटरी भारतीयों के लिए बंद, जानें अब कौन-कौन से हैं विकल्प

हर ब्लड ग्रुप के मरीज को लग सकेगी एक ही ‘किडनी’, कनाडा और चीन के वैज्ञानिकों ने मेडिकल साइंस में दिखाया कमाल

दुनिया से 8 साल पीछे जी रहा है यह देश, 13 महीने का कैलेंडर, सितंबर में मनाता है न्यू ईयर, जानें वजह

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel