25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Saudi Arab Bus Accident: पुल से टकराने के बाद यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 की मौत 29 घायल

Saudi Arab Bus Accident- सऊदी अरब में उमराह जायरीन को मक्का लेकर जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. इस सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 29 अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक बस पुल से टकरा गयी जीके बाद इसमें आग लग गई.

Saudi Arab Bus Accident: सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिमी शहर असीर में कल यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, अन्य 29 लोगों के घायल होने की खबर है. सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि- जितने भी लोग मारे गए हैं उनमें से अधिकतर तीर्थ यात्री थे और ये सभी पवित्र रमजान महीने में उमरा करने के लिए मक्का शहर की ओर जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह हादसा बस के पुल से टकराने की वजह से हुआ है. पुल से टकराने के बाद बस पलट गयी और उसमें आग लग गयी. इस हादसे से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आने लगे हैं. इन वीडियोज में आप बस को बुरी तरह से जलते हुए भी देख सकते हैं. जैसा कि बताया जा रहा है यह हादसा बस के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ था.

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की जानकारी मिलते ही सिक्योरिटी फोर्सेज ने पूरे एरिया को सील कर दिया और उस रास्ते से सफर कर रहे वाहनों के लिए एक अलग मार्ग तैयार किया. सिविल डिफेंस और रेड क्रीसेंट की टीमें मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों का शुरूआती इलाज असीर के ही केंद्रीय अस्पताल में करवाया गया जिसके बाद उन्हें बाद में आभा के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. इस बस हादसे में जितने भी लोग मारे गए हैं उनके शवों को फिलहाल ठंडे कमरे में रखा गया है.

Also Read: अफगानिस्तान के काबुल में जोरदार धमाका, अब तक 6 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
बस में ज्यादातर विदेशी सवार

हादसे के बाद सामने आयी जानकरी से पता चला है कि इस बस में जितने भी यात्री सवार थे उनमें से अधिकतर विदेशी थे. लेकिन, फिलहाल इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि यह सभी किन देशों के हैं. हादसे की जानकारी देते हुए कुछ लोगों ने बताया कि यह हादसा बस के ब्रेक सिस्टम में खराबी होने की वजह से हुआ है. घायलों के परिवार वालों से बात करने पर पता चला है कि बस के पुल से टकराकर टूट जाने की वजह से हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें