28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Russian Missile Strike : यूक्रेन के शॉपिंग सेंटर पर गिरा रूसी मिसाइल, एक हजार लोग थे मौजूद, 16 की मौत

Russian Missile Strike : यूक्रेन के अधिकारियों ने हमले के संबंध में बताया कि मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर में रूस की एक मिसाइल भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर से टकरा गयी. रॉयटर्स की खबर के पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट किया.

Russian Missile Strike : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार दो रूसी मिसाइल भीड़-भाड़ वाले एक शॉपिंग सेंटर पर गिरी जिससे 16 लोगों की मौत हो गयी जबकि 59 लोग घायल हो गये. यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यूक्रेन के मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर में रूस की एक मिसाइल भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर से टकरा गयी.

16 लोगों की गयी जान

इस संबंध में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने बताया कि जब रूसी मिसाइल मॉल पर गिरा उस वक्‍त वहां एक हजार से ज्‍यादा लोग मौजूद थे. जब यह हमला किया गया तो वहां धुएं का गुब्‍बार उठ गया और अंधेरा छा गया. यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि हमले में 16 लोगों की जान गयी है जबकि 59 लोग घायल हुए हैं.

हमले के बाद का नजारा

रॉयटर्स के रिपोर्टर जब वहां पहुंचे तो उन्हें जली हुई चीजें और केवल अवशेष दिखे. यहां राहत बचाव का काम जारी है. मलबे को हटाकर जीवित लोगों की तलाश की जा रही है. आग की लपटों से मॉल के दीवार की स्‍थिति खराब हो चुकी थी. अभी भी हमले वाली जगह से धुएं निकल रहे हैं. हमले के बाद मॉल का एरियल व्‍यू लिया गया तो बिल्‍डिंग पूरी मुड़ी हुई नजर आ रही थी.

Also Read: Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन को दान में मिले टैंक को कीव पर हमला कर नष्ट किया, शांति की उम्मीद टूटी
हमले के वक्‍त कितने लोग थे मॉल में

यूक्रेन के अधिकारियों ने हमले के संबंध में बताया कि मध्य क्षेत्र में स्थित क्रेमेनचुक शहर में रूस की एक मिसाइल भीड़भाड़ वाले शॉपिंग सेंटर से टकरा गयी. रॉयटर्स की खबर के पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि घायलों की संख्या में बदलाव आया है. एक रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा कि हमले के समय एक हज़ार से अधिक नागरिक मॉल के अंदर थे. ज़ेलेंस्की ने कहा कि मिसाइल ने ”रूस की सेना के लिए कोई खतरा नहीं” पैदा किया और इसका ”कोई रणनीतिक मूल्य नहीं था.” उन्होंने रूस पर ”सामान्य जीवन जीने के लोगों के प्रयासों में व्यवधान डालने” का आरोप लगाया.

हमले के तुरंत बाद क्‍या आयी प्रतिक्रिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बयान के कुछ मिनट बाद, राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिल टायमोशेंको ने एक टेलीग्राम पोस्ट लिखा. इस पोस्‍ट में उन्होंने कहा कि कम से कम दो लोग मारे गये और लगभग 20 लोग घायल हो गये, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें