19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War : रूस की राजधानी मॉस्को में किसने किया ड्रोन से हमला? ये बात आयी सामने

Russia Ukraine War : मॉस्को के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव ने कहा कि मॉस्को में कई ड्रोन को मार गिराया गया है हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि ड्रोन कैसे वहां पहुंचा. जानें मामले का अपडेट

Russia Ukraine War Updates : रूस की राजधानी में ड्रोन से हमला किया गया है. इसकी जानकारी मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने दी है. उन्होंने बताया कि रूस की राजधानी पर मंगलवार को सुबह एक ड्रोन हमला किया गया है. सोबयानिन ने ‘टेलीग्राम’ में एक पोस्ट के जरिए के कहा कि इस हमले से कई इमारतों को ‘‘मामूली नुकसान’’ पहुंचा लेकिन ‘‘कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.’’ बहरहाल, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस हमले का क्या उद्देश्य है और यह किसके द्वारा किया गया है.

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि हमले में क्षतिग्रस्त हुईं दो इमारतों में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया है. हमले के बाद लोगों को जल्दबाजी में इमारतों से निकाला गया. रूस की आरआईए राज्य समाचार एजेंसी ने बताया कि मॉस्को के प्रोसोयुजनया स्ट्रीट पर एक इमारत के कुछ लोगों को बाहर निकालते हुए देखा गया.

कई ड्रोन को मार गिराया गया

मॉस्को के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव ने मामले को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मॉस्को में कई ड्रोन को मार गिराया गया है हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि ड्रोन कैसे वहां पहुंचा. रॉयटर्स ने कई रूस के टेलीग्राम मैसेजिंग चैनलों के हवाले से बताया कि चार से 10 ड्रोन मॉस्को के बाहरी इलाके और इसके तत्काल क्षेत्र में मार गिराये गये हैं.

Also Read: Russia Ukraine War: खत्म हुआ खूनी खेल! बखमुत पर रूस ने कब्जे का किया दावा, यूक्रेन का इनकार
रूस ने कीव को निशाना बनाया

इधर रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाकर मंगलवार तड़के हवाई हमले किए वहीं यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणाली ने बड़ी संख्या में ड्रोन मार गिराये. पिछले 24 घंटे में कीव पर रूस ने तीसरी बार हमला किया. आसमान में रूसी ड्रोन और भीषण विस्फोट की आवाजें सुनाई देती रहीं. कीव के सैन्य प्रशासन ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, कीव के हवाई क्षेत्र में हवाई रक्षा बलों ने 20 से अधिक शाहिद ड्रोन (ईरानी ड्रोन) को मार गिराया.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel