25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War: रूस का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक, सहम गया पूरा नाटो

Russia Ukraine War: रूस ने रविवार रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसमें कुल 479 ड्रोन और 20 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया.

Russia Ukraine War: रूस ने रविवार रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया. जिसमें कुल 479 ड्रोन और 20 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया लेकिन कुछ हमले निशाने पर लगे. इस हमले में रिवने शहर में एक व्यक्ति घायल हुआ और कीव में एक ऑफिस इमारत को नुकसान पहुंचा.

रूस ने यूक्रेन को दिया करारा जवाब

रूस ने इस हमले को यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडरवेब’ का जवाब बताया है, जिसमें 1 जून को यूक्रेन ने रूस के चार प्रमुख हवाई अड्डों पर ड्रोन हमले किए थे. इस हमले में रूस को 7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे जवाब देने की चेतावनी दी थी. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के हमले ‘बदला’ नहीं, बल्कि ‘विनाश की कार्रवाई’ है.

हमले के बाद, नाटो सदस्य पोलैंड ने अपनी सीमा के पास अपने जेट उड़ाए और अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया. पोलिश सेना ने कहा कि यह कदम सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है.

रूस का बड़ा दावा

इस बीच रूस ने दावा किया कि उसकी सेना पूर्व-मध्य यूक्रेन के डिनीप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र की सीमा तक पहुंच गई है. जो तीन साल के युद्ध में पहली बार है. रूसी सेना अब डोनेट्स्क में कोस्त्यांतिनिवका शहर की ओर बढ़ रही है, जो यूक्रेन का अहम रसद केंद्र है. इसके अलावा, रूस की सेना सुमी शहर के पास भी पहुंच रही है, जो कीव से 321 किमी दूर है. रूस ने सुमी के लोक्निया गांव को भी वापस ले लिया है.

युद्धविराम की राह मुश्किल हो गई है, क्योंकि दोनों देशों में मारे गए सैनिकों के शवों और युद्धबंदियों की वापसी को लेकर विवाद चल रहा है. रूस का कहना है कि यूक्रेन 12,000 शवों और बंदियों की अदला-बदली में देरी कर रहा है, जबकि जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने 1,000 से अधिक कैदियों के नाम नहीं भेजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel