19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंग हार रहा है रूस..? यूक्रेनी सेना की घुसपैठ के बाद Russia में इमरजेंसी की घोषणा, भारत ने जारी की एडवाइजरी

Russia Ukraine War: यूक्रेन की सेना का कुर्स्क अभियान दूसरे विश्वयुद्ध के बाद रूस पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. यूक्रेन के भीषण हमले से क्रेमलिन भी हिल गया है. रूस के बेलगोरोद सीमा क्षेत्र में यूक्रेनी सेना के जोरदार हमले के बाद आपातकाल घोषित कर दिया गया.

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध और तेज हो गया है. यूक्रेन की सेना अब रूस पर लगातार हमले कर रही है. कई सैन्य विश्लेषकों ने कहा है कि यूक्रेन का कुर्स्क अभियान द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद रूस पर सबसे बड़ा हमला है. यूक्रेन के भीषण हमले से क्रेमलिन भी हिल गया है. बता दें, रूस के बेलगोरोद सीमा क्षेत्र में यूक्रेन की सेना के जोरदार हमले के बाद बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया गया. यूक्रेनी सेना लगातार दूसरे सप्ताह भी निकटवर्ती कुर्स्क क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिश कर रही है. हालांकि यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन का रूसी क्षेत्र पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है.

यूक्रेन के हमले से हिल गया क्रेमलिन
रूसी धरती पर छह अगस्त को शुरू हुए यूक्रेन के जबरदस्त हमले ने क्रेमलिन को हिलाकर रख दिया है. कई सैन्य विश्लेषकों ने कहा है कि यूक्रेन ने जिस तरह कुर्स्क पर हमला किया है. वो सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद रूस पर सबसे बड़ा हमला है.  रूस की जमीन पर 10 हजार के करीब यूक्रेन की सेना बख्तरबंद वाहनों और तोपखाने के साथ घुसपैठ के लिए हमला कर रहे हैं.  रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसको लेकर मंगलवार को कहा था कि रूसी सेना, विमान, ड्रोन ने यूक्रेन की बख्तरबंद गाड़ियों को ओबशची कोलोदेज, स्नागोस्ट, कौचुक और एलेक्सेयेव्स्की की कुर्स्क बस्तियों के पास रूस में अंदर तक बढ़ने से रोक दिया है.

कुर्स्क क्षेत्र में 74 बस्तियों पर यूक्रेन का कब्जा
घमासान युद्ध के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेओरही तेखयी ने कहा है कि रूस की सीमा पर हो रहे अभियान का उमकसद कुर्स्क से किए गए लंबी दूरी के हमलों से यूक्रेनी इलाकों की रक्षा करना है. यूक्रेन ने कहा है कि हमें कुर्स्क क्षेत्र पर कब्जा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि रूस ने हाल के महीनों में कुर्स्क क्षेत्र से विमान रोधी मिसाइल, तोप, मोर्टार, ड्रोन, 255 ग्लाइड बम और 100 से अधिक मिसाइलों से दो हजार से अधिक हमले किए हैं. इसी दौरान यूक्रेन की सेना के कमांडर ओलेक्सांद्र सिरस्की ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के लिए पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि यूक्रेन का अब कुर्स्क क्षेत्र में 74 बस्तियों पर कब्जा है. उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन की सेना ने 40 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है.

भारत ने जारी की एडवाइजरी
इधर हर दिन के साथ और गहराते रूस यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय दूतावास की ओर से ब्रांस्क, बेलगोरोड और कुर्स्क क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि ब्रांस्क, बेलगोरोड और कुर्स्क क्षेत्रों में हाल की सुरक्षा घटनाओं को देखते हुए भारतीय नागरिकों को आवश्यक सावधानी बरतने और अस्थायी रूप से इन क्षेत्रों के बाहर चले जाने की सलाह दी जाती है. वहीं, बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने पूरे क्षेत्र की स्थिति को बेहद कठिन और तनावपूर्ण कहा है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Thailand News: सुप्रीम कोर्ट ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री को पद से हटाया, एक शख्स को मंत्री बनाने के कारण हुए बर्खास्त

Patna BJP Leader Murder: भाजपा नेता Ajay Shah को गोलियों से भूना, वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें