10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Poland Drone Invasion: पोलैंड में हड़कंप! रूस के ड्रोन ने तोड़ी सरहद, एयरपोर्ट बंद, सेना अलर्ट पर

Poland Drone Invasion: रूस-यूक्रेन जंग अब पोलैंड की सरहद तक पहुंची. रूसी ड्रोन घुसपैठ पर पोलैंड ने हथियार चलाए, एयरपोर्ट बंद हुए और NATO अलर्ट हो गया. PM टस्क ने चेताया और कहा कि हालात गंभीर हैं, हम हर सीनारियो के लिए तैयार हैं.

Poland Drone Invasion: रूस और यूक्रेन की लड़ाई तीसरे साल में खिंच चुकी है. अब तक ये जंग यूक्रेन के शहरों, गांवों और बॉर्डर तक सीमित थी. लेकिन बुधवार की रात ऐसा हुआ जिसने यूरोप के सियासी गलियारों से लेकर NATO हेडक्वार्टर तक खलबली मचा दी. रूस के ड्रोन पोलैंड की जमीन में घुस आए. पोलैंड ने इसे साफ-साफ “एक्ट ऑफ एग्रेसन” कहा और पहली बार अपने इलाके में डिफेंसिव हथियार इस्तेमाल करने की बात कबूल की. यह घटना इसलिए भी बड़ी है क्योंकि पोलैंड NATO का सदस्य है और NATO पर हमला मतलब पूरे गठबंधन को चुनौती.

रात का खौफ, जब ड्रोन पोलैंड पहुंचे

पोलैंड की मिलिट्री कमांड के मुताबिक, राडार पर 10 से ज्यादा उड़ते ऑब्जेक्ट दिखाई दिए. रूस उस वक्त यूक्रेन के वेस्टर्न बॉर्डर रीजन पर बड़ा हमला कर रहा था. कुछ ड्रोन पोलैंड के हिस्से में भी दाखिल हो गए. सेना ने ऐक्शन लिया और कई “होस्टाइल ऑब्जेक्ट्स” को मार गिराया. मलबे की तलाश अभी जारी है. इस बीच, ल्यूब्लिन, पोडलास्की और माजोवियेच्के रीजन के लोगों से कहा गया कि वे घर से बाहर न निकलें क्योंकि ऑपरेशन चल रहा है.

एयरपोर्ट्स पर रोक, फ्लाइट्स ठप

ड्रोन हमलों का असर सीधे हवाई सफर पर पड़ा. वारसॉ का चोपिन एयरपोर्ट जो पोलैंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, ने उड़ानें रोक दीं. अमेरिकी FAA ने कन्फर्म किया कि चार एयरपोर्ट्स बंद हुए. इनमें Rzeszow–Jasionka Airport भी शामिल है, जो यूक्रेन को हथियार और राहत सामग्री पहुंचाने का अहम ठिकाना है. बाद में चोपिन एयरपोर्ट ने कहा कि एयरपोर्ट बंद नहीं है, लेकिन उड़ानें फिलहाल न उतर रही हैं, न उड़ रही हैं. पोलैंड के डिफेंस मिनिस्टर व्लादिस्लाव कोसिनिएक-कामिश ने साफ किया कि हमने हथियारों का इस्तेमाल किया और NATO को पूरी जानकारी दे दी.

पढ़ें: कौन हैं फ्रांस के नए प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु? सबसे युवा डिफेंस मंत्री और मैक्रों के भरोसेमंद

Poland Drone Invasion Russia Attack: प्रधानमंत्री टस्क का चेतावनी भरा बयान

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने इसे हल्के में नहीं लिया. उन्होंने मीडिया से कहा साफ कहा कि हम बड़े पैमाने की उकसावे की कोशिश का सामना कर रहे हैं. हालात गंभीर हैं और हमें हर तरह के सीनारियो के लिए तैयार रहना होगा. मतलब साफ है, पोलैंड अब मुकाबले के मूड में है. अमेरिका के तरफ से भी आई है सख्त प्रतिक्रिया. इसके बाद इस घटनाक्रम ने वॉशिंगटन में भी हलचल मचा दी. डेमोक्रेटिक सीनेटर डिक डर्बिन बोले कि पुतिन बार-बार NATO की हिम्मत आजमा रहे हैं. रिपब्लिकन सांसद जो विल्सन ने इसे NATO के खिलाफ “एक्ट ऑफ वॉर” बताया और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को रूस पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: ‘टैक्स ठोक दो और धड़ाधड़ ठोकते रहो’! ट्रम्प बोले EU से- भारत और चीन पर 100% टैरिफ लगाओ, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बेलारूस बॉर्डर पर नया टेंशन

ड्रोन हमले के अलावा पोलैंड ने एक और बड़ा फैसला लिया. उसने ऐलान किया कि गुरुवार आधी रात से बेलारूस बॉर्डर बंद कर दिया जाएगा. वजह है Zapad मिलिट्री ड्रिल्स, जिसमें रूस और बेलारूस की सेनाएं शामिल हैं. लिथुआनिया और लातविया ने भी अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी. दूसरी ओर, यूक्रेन के वेस्टर्न रीजन वोलिन और ल्वीव में कई घंटों तक एयर अलर्ट बजते रहे.

रूस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. लेकिन पोलैंड का कहना है कि ये हमला था और हमने जवाब दिया. NATO को भी पूरी तरह से इन्वॉल्व कर दिया गया है. यानी अब जंग की गूंज सिर्फ रूस और यूक्रेन तक सीमित नहीं रही, बल्कि NATO की दहलीज तक पहुंच चुकी है.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel