7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi US Visit: अमेरिका में एलन मस्क समेत इन हस्तियों से मिलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 24 हस्तियों से मिलेंगे. इसमें टेस्ला के एलन मस्क, जेफ स्मिथ, फालू शाह जैसे नाम शामिल हैं.

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी. इस बीच, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 24 हस्तियों से मिलेंगे. इन हस्तियों में नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, स्कॉलर, कारोबारी, शिक्षाविद, हेल्थ सेक्टर के एक्सपर्ट और अन्य हस्तियां शामिल हैं. इसमें टेस्ला के एलन मस्क, जेफ स्मिथ, फालू शाह जैसे नाम शामिल हैं.

एलन मस्क समेत इन हस्तियों से मिलेंगे पीएम मोदी

इसके साथ ही पीएम मोदी नील डेग्रसे टायसन, पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, माइकल फ्रोमैन, डेनियल रसेल, जेफ स्मिथ, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर अग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को, चंद्रिका टंडन से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी इन हस्तियों से बातचीत करके भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग मजबूत करने को लेकर भी चर्चा करेंगे. साथ ही वह ऐसी हस्तियों को भारत दौरे के लिए भी आमंत्रित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें