Citizenship By Investment: अमेरिका में दी जाने वाली नागरिकता के ऑफर की चर्चा खूब है. अमेरिका में 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अब गोल्ड कार्ड दिया जाएगा. यह कार्ड, ग्रीन कार्ड का एक प्रीमियम वर्जन होगा, जो न केवल ग्रीन कार्ड की सुविधाओं को प्रदान करेगा, बल्कि कुछ अतिरिक्त लाभ भी देगा. लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका के अलावा की और ऐसे देश हैं जहां पैसे देने पर नागरिकता दी जाती है.
कई देशों में मिलता है पैसे देने पर नागरिकता
दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां पैसे के माध्यम से नागरिकता मिल सकती है, और यह प्रक्रिया “सिटीजनशिप बाई इन्वेस्टमेंट” (CBI) के नाम से जानी जाती है. अमेरिका इकलौता ऐसा देश नहीं है जहां आप पैसे देकर नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, कई अन्य देशों में भी इस प्रकार की व्यवस्था है, जहां बड़ी राशि का निवेश करके आप नागरिकता हासिल कर सकते हैं.
यूएई: संयुक्त अरब अमीरात में गोल्डन वीजा पाने के लिए आपको लगभग 1.36 मिलियन डॉलर (11.5 करोड़ रुपए) का निवेश करना होता है. यह निवेश विभिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है, जैसे रियल एस्टेट, व्यवसाय या अन्य क्षेत्रीय विकास.
तुर्की: तुर्की में नागरिकता प्राप्त करने के लिए आपको 4 लाख डॉलर (लगभग 3.3 करोड़ रुपये) का रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट करना होता है. यह निवेश आपको देश की स्थायी नागरिकता दिलाता है.
मॉरीशस: मॉरीशस में 5 लाख डॉलर (लगभग 4.1 करोड़ रुपये) का निवेश करके आप वहां की नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं. यहां नागरिकता पाने के लिए निवेशक को पर्यटन, रियल एस्टेट, और अन्य क्षेत्रों में पैसे लगाने होते हैं.
स्पेन: स्पेन में सिटीजनशिप लेने के लिए आपको 5 लाख यूरो (लगभग 4.5 करोड़ भारतीय रुपये) का निवेश करना होता है. यह निवेश रियल एस्टेट में किया जा सकता है, और इसके बदले आपको स्पेन की नागरिकता मिल जाती है.
इसके अलावा, दुनिया भर के कई देशों में इस प्रकार के नागरिकता कार्यक्रम उपलब्ध हैं, जहां निवेश के बदले स्थायी निवास और नागरिकता मिल सकती है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त