13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘6 इंडियन राफेल गिराए, वीडियो हमारे पास’ – मुनीर-भुट्टो की धमकी के बाद पाक मंत्री का नया शिगूफा

Pakistan Minister Mohsin Naqvi Claims: पड़ोसी देश ने हाल ही में भारत के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी और लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा किया है. वीडियो सबूत होने की बात कही गई, लेकिन अब तक कुछ पेश नहीं किया गया. भारत ने इन बयानों को झूठा और गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कड़ा पलटवार किया.

Pakistan Minister Mohsin Naqvi Claims: पाकिस्तान के सत्ता प्रतिष्ठान और राजनीति में लगातार भारत विरोधी बयानबाजी तेज हो गई है. सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका की धरती से भारत को अप्रत्यक्ष परमाणु धमकी दी थी. अब पाक क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी के बाद गृह मंत्री मोहसिन नकवी भी इसी राह पर नजर आए.

Pakistan Minister Mohsin Naqvi Claims: “छह भारतीय विमान मार गिराए, वीडियो सबूत मौजूद”

रविवार (17 अगस्त) को लाहौर में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए नकवी ने दावा किया कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य झड़प में पाकिस्तानी सेना ने भारत के छह लड़ाकू विमानों को गिराया. उन्होंने कहा कि हमारे पास सभी छह विमानों की वीडियो फुटेज है.” हालांकि पाकिस्तान ने अब तक कोई सबूत सार्वजनिक नहीं किया है. Pakistan Minister Mohsin Naqvi Claims in Hindi)

अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का लिंक इस्लामाबाद से जुड़ा था. इसके बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च किया और दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. इसी टकराव के बीच पाकिस्तान की ओर से लगातार दावे और धमकियां दी जा रही हैं.

पढ़ें: भारत पर तीन जगह से परमाणु हमला करेगा पाकिस्तान, मुनीर के बाद एक और पाकिस्तानी ने दी हमले की गीदड़भभकी

भारत का पलटवार, “पूरी तरह झूठा दावा”

भारत ने पाकिस्तान के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. 31 मई को सिंगापुर में भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने साफ कहा था कि पाकिस्तान के ये दावे “पूरी तरह गलत और झूठे” हैं.

विदेश मंत्रालय ने दिखाई सख्ती

पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की आदत बन चुकी है बार-बार परमाणु हथियारों की धमकी देना. ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान पाकिस्तान के परमाणु कमांड की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं. भारत ने साफ चेताया कि वह किसी भी तरह के “न्यूक्लियर ब्लैकमेल” के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा.

ये भी पढ़ें: Pakistan Tragedy: पाकिस्तान में मचा हाहाकार, 48 घंटे में 321 मौतें! लोग बोले–कयामत आ गई

ये भी पढ़ें: T20 साबित हुई ट्रंप-पुतिन मीटिंग, रूस ने अमेरिका को अलास्का के ग्राउंड पर दी पटखनी, यूक्रेन बना मूकदर्शक

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel