20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Blast: क्वेटा में जोरदार धमाका, 4 की मौत और 15 घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तानी तालिबान बलूचिस्तान और अन्य जगहों पर इस तरह के हमलों का दावा करता रहा है. आतंकवादी समूह अफगान तालिबान से अलग है, लेकिन उसके साथ संपर्क में है. इसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के रूप में जाना जाता है.

Pakistan Blast: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में आज हुए एक विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता बाबर यूसुफजई ने कहा कि मृतकों में दो अधिकारी और दो आम नागरिक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हमले की तुरंत किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन संदेह पाकिस्तानी तालिबान पर है, जिसने नवंबर के बाद से देशभर में हमले तेज कर दिए हैं. प्रांतीय मुख्यमंत्री अब्दुल कुदूस बिजेन्जो ने एक बयान में हमले की निंदा की और अधिकारियों को घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया.

आतंकवादी समूह अफगान तालिबान से अलग

पाकिस्तानी तालिबान बलूचिस्तान और अन्य जगहों पर इस तरह के हमलों का दावा करता रहा है. आतंकवादी समूह अफगान तालिबान से अलग है, लेकिन उसके साथ संपर्क में है. इसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के रूप में जाना जाता है. यह हमला टीटीपी द्वारा क्वेटा में दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद हुआ है. बता दें कल रात शहर में पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर भी मारा गया.

Also Read: पाकिस्तान: इमरान खान का छलका दर्द, बोले- भारत की तरह रूस से खरीदना चाहता था सस्‍ता तेल, मेरी सरकार गिरा दी
पुलिस अधीक्षक के वाहन पर हुआ था हमला

क्वेटा हॉस्पिटल के प्रवक्ता वसिम बेग ने मामले पर बात करते हुए बताया कि- धमाके में घायलों की संख्या 15 तक पहुंच गयी है जबकि, इससे 4 लोगों की मौत भी हो गयी है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक के वाहन पर यह हमला हुआ किया है. इस वाहन को कंधारी मार्केट में खड़ा किया गया था. शुरूआती रिपोर्ट्स की माने तो पता चला है कि इस वाहन के पीछे एक मोटरसाइकिल पार्क की गयी थी और इसी में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाकर रखा गया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें