22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी सेना ने JF-17 फाइटर जेट से अपने ही लोगों के घरों पर बरसाए बम, महिलाओं और बच्चों समेत 23 लोगों की मौत

Pakistan Army JF 17 Airstrike: पाकिस्तानी आर्मी ने खैबर पख्तूनख्वा के तिराह घाटी में हवाई हमला कर तबाही मचाई. JF-17 विमानों से बरसे बमों में 23 से ज्यादा लोगों की मौत, महिलाएं-बच्चे भी शिकार. स्थानीय मीडिया ने इसे खौफनाक नरसंहार बताया, गुस्सा बढ़ा.

Pakistan Army JF 17 Airstrike: रविवार की रात. वक्त था करीब दो बजे. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी का मत्रे दारा गांव गहरी नींद में था. लोग अपने घरों में सो रहे थे. अचानक आसमान से गड़गड़ाहट गूंजी और कुछ ही पलों में गांव लाशों के ढेर में बदल गया. पाकिस्तानी आर्मी के लड़ाकू विमानों ने इस गांव पर बमबारी की थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, JF-17 फाइटर जेट ने 8 LS-6 बम गिराए. इस हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में औरतें और बच्चे भी शामिल हैं. 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

एएमयू टीवी की रिपोर्ट – घर बने कब्रगाह

एएमयू टीवी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि खैबर जिले के तिराह इलाके में नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी आर्मी ने हमला किया. धमाकों के बाद कई घर ढह गए. सोते हुए लोग मलबे के नीचे दब गए. हमले के करीब 10 घंटे बाद भी स्थानीय लोग और बचाव दल शवों की तलाश में मलबे को खंगाल रहे थे. सोमवार दोपहर तक राहत और रेस्क्यू का काम जारी था. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Pakistan Army JF 17 Airstrike: ‘सेना ने नरसंहार किया’

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा के लोगों ने इस बमबारी को “पाकिस्तानी सेना का क्रूर नरसंहार” करार दिया है. सबसे ज्यादा तबाही मत्रे दारा गांव में हुई. वहां के लोग अब भी सदमे में हैं. खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान, ये दोनों प्रांत पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. यहां के लोग लंबे समय से सरकार और सेना से नाराज हैं. वजह है अधिकार और संसाधनों पर ज्यादा हक की मांग. इन इलाकों में कई सशस्त्र गुट सक्रिय हैं. वे खुद को आंदोलनकारी कहते हैं, जबकि पाकिस्तान सरकार और सेना उन्हें आतंकवादी बताती है.

पढ़ें: मुरीदके कैंप तबाह, जैश-ए-मोहम्मद के बाद लश्कर कमांडर का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा – देखें वीडियो

बम क्यों बरसे गांवों पर?

पाकिस्तानी आर्मी पहले भी इन इलाकों में जमीन पर अभियान चलाती रही है. लेकिन रविवार की रात उसने फाइटर जेट से हमला किया. तिराह घाटी के गांवों पर बम गिराना इसी का हिस्सा था. सेना का दावा है कि वह विद्रोही गुटों को खत्म करने के लिए ऐसा कर रही है. लेकिन आरोप यह है कि असली निशाना आम लोग बन रहे हैं. सेना पर यहां लंबे वक्त से लोगों को गायब करने और कत्ल करने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘नदियां और डैम हमारे होंगे’, कसूरी ने मोदी को दी सीधी धमकी; ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर का तांडव – देखें वीडियो

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel