16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भारत ने 5 फाइटर जेट गिराए’ – IAF के दावे पर तिलमिलाया पाकिस्तान, ख्वाजा आसिफ ने खोली झूठ की दुकान

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत-पाक आमने-सामने। IAF प्रमुख ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान गिराने का दावा किया, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे खारिज कर जांच की चुनौती दी.

Operation Sindoor: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किसी भी सैन्य विमान को गिराया या नष्ट किया. उनका यह बयान भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के दावों के तुरंत बाद आया. आसिफ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत ने हमारा एक भी विमान न गिराया और न ही नष्ट किया. तीन महीनों तक ऐसे दावे सामने नहीं आए, जबकि हमने घटना के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया को तकनीकी जानकारी दी थी.” उन्होंने IAF प्रमुख के बयानों को “अविश्वसनीय” और “गलत समय का” बताते हुए दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारत को “ज्यादा नुकसान” हुआ. पाकिस्तानी मंत्री ने चुनौती दी कि दोनों देश अपने विमानों की सूची स्वतंत्र जांच के लिए खोलें ताकि “भारत जिस सच्चाई को छिपा रहा है, वह सामने आ सके.” उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की संप्रभुता का कोई भी उल्लंघन “तुरंत और अनुपातिक जवाब” पाएगा.

Operation Sindoor: IAF प्रमुख का दावा – 7 मई को पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ढेर

बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे व्याख्यान में बोलते हुए एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय बलों ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े एयरबोर्न निगरानी विमान को मार गिराया. यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले (26 नागरिकों की मौत) के जवाब में चलाया गया था.

सिंह ने इसे “अब तक का सबसे बड़ा सतह-से-हवा मिसाइल किल” बताया, जिसके बारे में आधिकारिक तौर पर चर्चा की जा सकती है.

Operation Sindoor in Hindi: एयरबेस और ढांचे को भारी नुकसान

IAF प्रमुख के मुताबिक, भारतीय हमलों ने पाकिस्तान की हवाई क्षमता और इन्फ्रास्ट्रक्चर को गंभीर नुकसान पहुंचाया. जैकबाबाद एयरबेस पर खड़े अमेरिकी निर्मित F-16 विमानों पर वार किया गया, जिससे “हैंगर का आधा हिस्सा उड़ गया और अंदर के विमान क्षतिग्रस्त हुए.” हमलों में एक AEW&C विमान, कई मरम्मताधीन F-16, मुरिद और चकला स्थित दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और छह राडार भी प्रभावित हुए. सिंह ने कहा कि कई पाकिस्तानी एयरबेस, जो संचालन में भी नहीं थे, पर हमलों के बाद पाकिस्तान को तीन दिन की मुठभेड़ के बाद युद्धविराम मांगना पड़ा.

Operation Sindoor India Air Strike 2
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ट्वीट (फोटो: x/@khawajamasif)

पढ़ें: भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप, ऑपरेशन सिंदूर ने मचाया सियासी भूकंप और आर्थिक तबाही   

S-400 सिस्टम का अहम योगदान

उन्होंने रूसी निर्मित S-400 त्रिउम्फ वायु रक्षा प्रणाली की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इसने पाकिस्तानी विमानों को दूरी पर रोके रखा और उन्हें लंबी दूरी के ग्लाइड बम का इस्तेमाल करने से रोका. IAF प्रमुख ने नौ आतंकी लॉन्चपैड्स पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की ‘पहले और बाद’ की सैटेलाइट तस्वीरें भी दिखाईं और कहा कि इन हमलों में करीब 100 आतंकी मारे गए, जबकि कोई सहायक क्षति नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: Watch Video: फ्रांस में मचा हाहाकार! 50 साल की सबसे खतरनाक आग, वीडियो देख कांप उठेंगे

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel