10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर में जलवायु शिखर सम्मेलन आखिरी मौका, आईपीसीसी की रिपोर्ट से पहले बोले आलोक शर्मा

Climate Summit|Glasgow Climate Summit|Arun Sharma| जलवायु परिवर्तन पर पकड़ बनाने के लिए यदि तत्काल कदम उठाने पर इस साल सहमति नहीं बनती है, तो दुनिया को जलवायु त्रासदी झेलनी पड़ेगी.

लंदन: नवंबर में ग्लासगो में होने वाले कॉप-26 सम्मेलन (Glasgow Cop26) के प्रभारी ब्रिटिश मंत्री आलोक शर्मा ने रविवार को चेतावनी दी कि इस साल के आखिर में ब्रिटेन की मेजबानी में होने वाली यह बैठक विश्व बिरादरी के लिए जलवायु परिवर्तन पर पकड़ बनाने का अखिरी मौका है. उन्होंने यह बात जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर अंतरसरकारी पैनल (आईपीसीसी) की सोमवार को आने वाली रिपोर्ट से पहले कही है.

नवंबर में ग्लासगो में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (Glasgow Climate Summit) या कॉप 26 (COP 26) के नामित अध्यक्ष भारतीय मूल के मंत्री आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने एक साक्षात्कार में कहा कि यदि तत्काल कदम उठाने पर इस साल सहमति नहीं बनती है, तो दुनिया को जलवायु त्रासदी झेलनी पड़ेगी. उन्होंने हाल के अपने व्यस्ततम यात्रा एजेंडे का बचाव भी किया.

उनके इस एजेंडे की मीडिया ने आलोचना की है, क्योंकि महामारी की दृष्टि से खतरनाक देशों से लौटने के बाद उन्हें बतौर मंत्री स्व-पृथक वास से छूट मिली. श्री शर्मा ने कहा, ‘आप देख रहे हैं कि रोज रोज दुनिया में क्या हो रहा है. पिछला साल सबसे गर्म वर्ष था और पिछला दशक सबसे गर्म दशक था. मैं समझता हूं कि अभी हमारे हाथ से समय निकला नहीं हैं, लेकिन मुझे यह भी पता है कि हम खतरनाक ढंग से उस स्थिति के करीब पहुंचते जा रहे हैं, जब शायद वक्त हमारे साथ से निकल जाये.’

Also Read: जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन-2021 का PM मोदी करेंगे उद्घाटन

अपनी यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि ग्लासगो वार्ता से पहले वैश्विक सहमति के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. हाल के सप्ताहों में बांग्लादेश एवं बोलीविया जैसे देशों की यात्रा कर चुके शर्मा ने कहा, ‘हर सप्ताह मेरी कई डिजिटल बैठकें होती हैं, लेकिन मैं आपको बताऊं कि किसी मंत्री के साथ निजी बैठक वाकई अहम एवं प्रभावकारी होती है.’

Also Read: संरा जलवायु शिखर सम्मेलन : 60 से ज्यादा देशों ने शून्य कार्बन उत्सर्जन का जताया संकल्प

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें