19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Myanmar landslide: म्यांमार में भारी बारिश से भूस्खलन, 113 मजदूरों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Myanmar landslide,Myanmar jade mine landslide: म्यांमार में हो रही भारी बारिश गुरुवार को तबाही लेकर आई. बारिश के कारण म्यांमार की एक जेड खदान में हुए भूस्खलन में कम से कम 113 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में 100 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है.

Myanmar landslide,Myanmar jade mine landslide: म्यांमार में हो रही भारी बारिश गुरुवार को तबाही लेकर आई. बारिश के कारण म्यांमार की एक जेड खदान में हुए भूस्खलन में कम से कम 113 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस घटना में 100 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है. घटनास्थल से शवों और उसमें दबे लोगों को निकाला जा रहा है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. देश के अग्निशमन विभाग और सूचना मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, काचिन राज्य के जेड-समृद्ध हापाकांत क्षेत्र में खनिक जेड पत्थर को इकट्ठा कर रहे थे. इस दौरान भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया और ये मजदूर उसके नीचे दब गए. भूस्खलन के बाद दलदल में दबने से मजदूरों की जान गई. शवों को निकालने का काम जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब मजदूर 200- 250 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहे थे. इनमें से कुछ मजदूरों की मौत डूबने से हुई, क्योंकि खदान के नजदीक बारिश की वजह से पानी भर गया था. स्थानीय अधिकारी यू क्वॉ मिन ने बताया कि हादसे में कम से कम 200 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस इलाके में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है. उनके मुताबिक, भारी बारिश से बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है.

अग्निशमन विभाग ने अपने फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी.फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि अब तक कुल 103 शवों को निकाला जा चुका है. राहत व बचाव कार्यों को तेजी से चलाया जा रहा है. बता दें कि हेपाकांत की खदानों में आए दिन भूस्खलन जैसे हादसे होते रहते हैं. अगस्त 2019 में दक्षिण-पूर्वी म्यांमार में हुए भूस्खलन में करीब 59 लोगों की मौत हो गई थी.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें