17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mexico Train Derail Video: मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन पटरी से उतरी, 13 की मौत

Mexico Train Derail Video: मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा हुआ है. ट्रेन पटरी से उतरने से 13 लोगों की मौत और 90 से अधिक यात्री घायल हैं.

Mexico Train Derail Video: मेक्सिको में एक भयानक रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 98 अन्य घायल हुए हैं. राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और सरकारी राहत एवं बचाव एजेंसियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. उन्होंने गवर्नर को पीड़ित यात्रियों की हरसंभव मदद करने का निर्देश भी दिया. यह रेल सेवा 2023 में शुरू हुई थी और सलीना क्रूज बंदरगाह से कोएट्ज़ाकोल्कोस के बीच 290 किलोमीटर का सफर करती है.

हादसे के बाद तस्वीरें और वीडियो सामने आए


सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में हादसे की विचलित कर देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. एक्सहैंडल @pastormatias02 और @raulbrindis पर जारी सामग्री में घटनास्थल पर अफरा-तफरी और क्षतिग्रस्त ट्रेन की हालत दिखाई दे रही है.

गवर्नर का बयान 60 से अधिक घायल अस्पताल में


ओक्साका के गवर्नर ने बताया कि हादसे में घायल 60 से अधिक यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 11 घायलों का इलाज स्यूदाद इक्स्टेपेक जनरल हॉस्पिटल में, 22 को जुचिटान जनरल हॉस्पिटल में, 29 को माटियास रोमेरो IMSS ज़ोन हॉस्पिटल में और 5 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तेहुआंतेपेक जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा पांच अन्य घायलों को सलीना क्रूज जनरल हॉस्पिटल में भेजा गया.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel