Mexico Earthquake: शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने मेक्सिको के कई इलाकों में दहशत फैला दी. दक्षिणी और मध्य हिस्सों में महसूस किए गए झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई, जिसे खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है. भूकंप का असर इतना तीव्र था कि राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाम को अपनी नववर्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में ही रोकनी पड़ी. अब तक इस आपदा में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. राष्ट्रीय भूकंपीय सेवा के अनुसार, भूकंप का केंद्र दक्षिणी राज्य गुरेरो के सैन मार्कोस क्षेत्र के पास था, जो प्रशांत तट पर बसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अकापुल्को से ज्यादा दूर नहीं है. झटके सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 7:58 बजे महसूस किए गए, जबकि भूकंप की गहराई लगभग 6.21 मील बताई गई.
उस समय राष्ट्रपति शीनबाम नेशनल पैलेस में वर्ष 2026 की पहली पर्यटन प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित कर रही थीं. जैसे ही भूकंप आया, लाइव प्रसारण में सायरन की आवाज गूंजने लगी और कैमरों में साफ तौर पर कंपन दिखाई देने लगा. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए राष्ट्रपति ने शांत रहते हुए सभी को इमारत खाली करने का संकेत दिया और खुद भी पत्रकारों के साथ सुरक्षित बाहर निकल गईं.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र रैंचो विएजो इलाके के नीचे करीब 35 किलोमीटर की गहराई में था. वहीं भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि यह झटका भारतीय समयानुसार शाम 7:28 बजे दर्ज किया गया और इसकी गहराई 40 किलोमीटर थी. भूकंप का स्थान 16.99 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 99.26 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर स्थित था.
यह इलाका गुरेरो से लगभग 2.5 मील उत्तर-उत्तर-पश्चिम और अकापुल्को से करीब 57 मील उत्तर-पूर्व की पहाड़ियों में स्थित है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. झटकों के बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई. हालांकि शुरुआती तौर पर बड़े पैमाने पर नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई, लेकिन प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. भूकंप के बाद 500 से अधिक आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई.
नए साल की शुरुआत डर के साये में
मेक्सिको सिटी, अकापुल्को और आसपास के शहरों में तेज झटकों के चलते लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. मेक्सिको सिटी स्थित हॉस्पिटल ला रासा के पार्किंग क्षेत्र में छत के कुछ हिस्से गिरने की भी सूचना मिली. हालात सामान्य होने पर राष्ट्रपति शीनबाम ने दोबारा प्रेस को संबोधित किया और बताया कि उन्होंने गुरेरो की गवर्नर एवलिन साल्गाडो से स्थिति की जानकारी ली है.
गुरेरो की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि अकापुल्को और आसपास के इलाकों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे प्रमुख राजमार्गों को नुकसान पहुंचा. गवर्नर एवलिन साल्गाडो के अनुसार, भूकंप के केंद्र के पास एक छोटे गांव में 50 वर्षीय महिला की घर ढहने से जान चली गई.
इसके अलावा गुरेरो की राजधानी चिलपांसिंगो में एक अस्पताल को भारी क्षति पहुंची, जिसके चलते मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा. मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत उस समय हो गई, जब वह इमारत खाली करते हुए गिर पड़ा और उसे अचानक गंभीर चिकित्सीय समस्या हो गई.
ये भी पढ़ें:-
Iran On America: ट्रंप की धमकी का ईरान ने दिया जोरदार जवाब, कहा- अपने सैनिकों की परवाह करे अमेरिका
Heavy Rain: अफगानिस्तान में कुदरत का कहर! बारिश-बर्फबारी बनी मौत की वजह, हेरात से कंधार तक तबाही
पाकिस्तान में हड़कंप! यूट्यूबर, पत्रकारों और पूर्व सेना अधिकारियों को उम्रकैद, जानें क्या है मामला

