13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश : फैक्टरी में भीषण आग लगने से 52 व्यक्तियों की मौत, जान बचाने के लिए ऊपरी मंजिल से कूदने लगे लोग

Bangladesh, juice factory, Fierce fire, 52 people died : ढाका : बांग्लादेश की एक फैक्टरी में भीषण आग लग जाने से करीब 52 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, करीब 50 लोग घायल हो गये. घटनास्थल पर मंजर इतना भयावह था कि आग से बचने के लिए लोग ऊपरी मंजिल से कूद गये. अब भी दर्जनों लोग लापता बताये जा रहे हैं.

ढाका : बांग्लादेश की एक फैक्टरी में भीषण आग लग जाने से करीब 52 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, करीब 50 लोग घायल हो गये. घटनास्थल पर मंजर इतना भयावह था कि आग से बचने के लिए लोग ऊपरी मंजिल से कूद गये. अब भी दर्जनों लोग लापता बताये जा रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बांग्लादेश के नारायणगंज शहर में गुरुवार की दोपहर एक जूस फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गये. ढाका ट्रिब्यून ने बताया है कि 21 घंटे के बाद भी, आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सकता है. क्योंकि, अग्निशमन इकाइयां शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे तक फैक्टरी में लगी आग बुझाने में लगी थीं.

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब पांच बजे आग लग गयी. द ट्रिब्यून ने बताया कि यह संदेह है कि आग छह मंजिला इमारत के भू-तल से निकली और रासायनिक सामग्री की उपस्थिति के कारण फैल गयी. स्थानीय पुलिस ने कहा है कि लोग अपने लापता प्रियजनों की तलाश में फैक्टरी के सामने जमा हो गए हैं.

फैक्टरी के अंदर फंसे लोगों को निकालने में देरी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को कारों में तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा है कि दमकलकर्मियों को आग पर पूरी तरह काबू पाने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने कहा, ”जब तक आग पर काबू नहीं पा लिया जाता है, तब तक यह कहना संभव नहीं है कि कितना नुकसान हुआ है और आग कैसे लगी.” घटना की जांच के लिए जिला प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel