Luxury Yacht Dolce Vento Sinks: तुर्की के तट पर एक महंगे लग्जरी यॉट की पहली यात्रा पर ही हादसा हो गया. मंगलवार, 2 सितंबर को जोंगुलदाक के एरेगली तट के पास 24-मीटर लंबा यॉट ‘Dolce Vento’ अपनी लॉन्चिंग के केवल 15 मिनट बाद डूब गया. वीडियो में यॉट के एक तरफ झुकने और पानी में डूबने का सटीक क्षण कैद किया गया. यॉट पर कुल चार लोग सवार थे मालिक, कप्तान और दो चालक दल के सदस्य. जैसे ही यॉट डूबना शुरू हुआ, सभी लोग समय रहते नाव से कूदकर तट की ओर तैर गए. घटना स्थल पर कोस्ट गार्ड और डॉक्टर की टीम तुरंत पहुंची और सुरक्षा स्तिथी की जांच की. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
लगभग $1 मिलियन की बताई जा रही है
‘Dolce Vento’ का निर्माण 2024 में मेड यिलमाज शिपयार्ड में शुरू हुआ था और हाल ही में इसे इस्तांबुल से मालिक को सौंपा गया. यह 160 GT मोटर यॉट स्टील की हुल और एल्यूमिनियम सुपरस्ट्रक्चर वाला है. यॉट की कीमत लगभग $1 मिलियन (83000000 रुपए).
NEW: Brand new luxury yacht sinks just minutes after launching into the water for the first time off the coast of northern Turkey.
— Collin Rugg (@CollinRugg) September 3, 2025
The owner of the yacht, the captain, and multiple crew members were seen jumping overboard after the ship tipped over.
The yacht cost an estimated… pic.twitter.com/s83kFktN9i
आंकी गई है. डूबने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्टेबिलाइजेशन से जुड़ी समस्या हो सकती है. घटना के बाद यॉट के तकनीकी निरीक्षण और अवशेष की जांच की जाएगी, जिससे हादसे की पूरी वजह सामने आ सके.
न्यूयॉर्क में भी हुई थी नाव हादसा
इससे पहले पिछले महीने न्यूयॉर्क के शिप्सहेड बे में पियर 1 के पास एक मछली पकड़ने वाली नाव डूब गई थी. उस नाव पर 11 लोग सवार थे. न्यूयॉर्क पुलिस के हार्बर यूनिट ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया, हालांकि एक यात्री को एम्बुलेंस में ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट केस पर ट्रंप का दावा- टैरिफ हटे तो देश को भारी झटका, ‘अमीर बनने का मौका’ जाएगा हाथ से

