14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में ताबड़तोड़ चाकूबाजी, लोग बोले- लगा हैलोवीन एक्ट है! जानें कैसे हुआ लंदन जाने वाली ट्रेन में हमला

London Train Stabbing Attack: हैलोवीन की शाम लंदन जाने वाली एक ट्रेन में उस समय खौफनाक हो गई जब एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया और 10 लोग घायल हो गए. यात्रियों ने शुरू में सोचा कि यह कोई शरारत है, लेकिन फिर ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और आतंकी पहलू की जांच कर रही है.

London Train Stabbing Attack: शनिवार की शाम इंग्लैंड के लिए एक डरावनी याद बन गई. डॉनकास्टर से लंदन जा रही ट्रेन में बैठे लोगों को लगा कि सब कुछ सामान्य है. कुछ लोग मोबाइल चला रहे थे, कुछ बातें कर रहे थे. लेकिन जैसे ही ट्रेन हंटिंगडन (कैम्ब्रिजशायर) के पास पहुंची, माहौल अचानक खून और चीखों में बदल गया. एक शख्स ने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया. 10 लोग घायल हुए, जिनमें 9 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना लंदन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (LNER) की उस ट्रेन में हुई जो पीटरबरो से किंग्स क्रॉस जा रही थी. चंद सेकंड में जो सफर आम था, वह खौफनाक हादसे में बदल गया.

London Train Stabbing Attack: पहले लगा हैलोवीन प्रैंक

हमले के वक्त ट्रेन में बैठे यात्रियों को पहले यकीन ही नहीं हुआ कि यह सच है. कई लोगों को लगा कि यह हैलोवीन का कोई मजाक या एक्टिंग सीन है. बीबीसी से बातचीत में ओली फोस्टर, जो उस वक्त ट्रेन में थे, ने कहा कि मैंने सोचा कोई हैलोवीन का ड्रामा चल रहा है, लेकिन तभी देखा मेरा हाथ खून से सना हुआ था. कुछ लोग टॉयलेट में जाकर छिप गए, कुछ ने डिब्बों के दरवाजे बंद कर लिए. सबको डर था कि कहीं वह चाकू वाला शख्स उनके पास न पहुंच जाए. चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर के पास एक बड़ा चाकू था और वह बिना कुछ बोले लोगों पर हमला कर रहा था.

ट्रेन के स्टाफ ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई 

ट्रेन के स्टाफ ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोक दिया. वहीं, आर्म्ड पुलिस ने स्टेशन पर पहुंचकर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) ने बताया कि 10 घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से 9 की हालत बेहद गंभीर है. हालांकि राहत की बात यह है कि किसी की मौत नहीं हुई.

हमले के तुरंत बाद पुलिस ने “कोड प्लेटो” लागू किया. यह ब्रिटेन में तब एक्टिव किया जाता है जब किसी संभावित आतंकी हमले की आशंका होती है. बाद में जब हालात काबू में आए तो अलर्ट हटा लिया गया. लेकिन अब काउंटर-टेररिज्म पुलिस इस मामले में BTP के साथ मिलकर जांच कर रही है. चीफ सुपरिंटेंडेंट क्रिस केसी ने कहा कि यह एक बड़ी और जटिल जांच है. मकसद साफ होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा.

रातभर चली जांच 

रातभर हंटिंगडन स्टेशन पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी जुटे रहे. तस्वीरों में दिखा कि जांचकर्ता सफेद सूट पहने खून से सने डिब्बों की तलाशी ले रहे थे. स्टेशन को पूरी तरह कॉर्डन (घेरा) कर दिया गया. LNER ने यात्रियों को चेतावनी दी कि वे रविवार को यात्रा न करें, क्योंकि ईस्ट कोस्ट मेन लाइन की सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह वाकई भयावह है. मेरी संवेदनाएं सभी घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं. वहीं कैम्ब्रिजशायर और पीटरबरो के मेयर पॉल ब्रिस्टो ने कहा कि उन्हें ट्रेन पर हुए भयावह दृश्यों के बारे में सुनकर सदमा लगा है. फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और आतंकी एंगल से जांच शुरू की गई है. लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि यह हमला सुनियोजित था या अचानक हुआ पागलपन.  

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान में दुनिया का सबसे सस्ता होटल, 20 रुपये में बिस्तर, फ्री चाय और मालिक सुनाता है पुराने दिनों की कहानियां

भारत ने ताजिकिस्तान के आयनी एयरबेस से हटाई अपनी मौजूदगी, क्या रूस-चीन के दबाव में झुका?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel