ePaper

पाकिस्तान में दुनिया का सबसे सस्ता होटल, 20 रुपये में बिस्तर, फ्री चाय और मालिक सुनाता है पुराने दिनों की कहानियां

2 Nov, 2025 2:16 pm
विज्ञापन
World Cheapest Hotel Peshawar Pakistan / Ai Image

पाकिस्तान में दुनिया का सबसे सस्ता होटल. यह तस्वीर एआई से बनाया गया है.

World Cheapest Hotel Peshawar Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर में बना Caravanserai (सरायखाना) होटल इन दिनों वायरल है. जहां एक रात का किराया सिर्फ 20 रुपये है. छत पर बिछी चारपाई, फ्री चाय और दिल छू लेने वाली मेहमाननवाजी ने इसे दुनिया का सबसे सस्ता मगर सबसे प्यारा होटल बना दिया है. जानिए इसकी पूरी कहानी के बारे में.

विज्ञापन

World Cheapest Hotel Peshawar Pakistan: आज के दौर में जब होटल में एक रात रुकने के लिए जेब खाली करनी पड़ती है, तब पाकिस्तान के पेशावर से आई ये कहानी किसी सपने जैसी लगती है. यहां एक होटल ऐसा है जहां ठहरने का किराया है सिर्फ 70 पाकिस्तानी रुपये, यानी करीब 20 भारतीय रुपये या 25 अमेरिकी सेंट. इतने में आजकल सड़क किनारे चाय भी नहीं मिलती, लेकिन इस होटल में मिलती है छत पर चारपाई, फ्री चाय और सबसे बढ़कर अपनापन.

व्लॉगर बोले- ‘ऐसी गर्मजोशी कहीं नहीं मिली’

ब्रिटिश ट्रैवल व्लॉगर डेविड सिम्पसन (David Simpson), जो The Travel Fugitive नाम से जाने जाते हैं, ने हाल ही में इस होटल का वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने बताया कि यहाँ ठहरने का अनुभव अनरीयल था. उन्होंने कहा कि मैं पांच सितारा होटलों में भी ठहरा हूं, लेकिन जो अपनापन यहां मिला, वो कहीं नहीं. वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया. कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज आए और पेशावर का ये सस्ता मगर दिल छू लेने वाला ठिकाना चर्चा में आ गया.

World Cheapest Hotel Peshawar Pakistan: पुरानी सराय का नया रूप

इस होटल का नाम है Caravanserai (सरायखाना) वो शब्द जो सदियों पहले सिल्क रूट पर यात्रियों की सरायों के लिए इस्तेमाल होता था. लेकिन यहां कोई आलीशान कमरा नहीं, न एसी, न टीवी. यहां बस छत पर बिछी हुई चारपाइयां, साफ चादर, एक पंखा और खुले आसमान के नीचे सुकून की नींद मिलती है. यानी सादा ठिकाना, लेकिन दिल से.

20 रुपये में क्या-क्या मिलेगा?

यहां का सेटअप बिल्कुल सिंपल है जैसे कि आपको इस होटल में मिलेगा एक साफ बिस्तर और चादर, छत पर पंखा, साझा बाथरूम और साथ में फ्री चाय. इसे आप लक्जरी तो नहीं कह सकते है लेकिन इसमें जुड़ाव जरूर है. होटल का मालिक हर मेहमान का खुद स्वागत करता है और जगह के पुराने दिनों की कहानियां सुनाता है. नीचे आप व्लॉगर्स को वीडियो देख सकते हैं.

लोग बोले- इतने में तो चाय भी नहीं मिलती!

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों की टिप्पणियां भी आईं. एक यूजर ने लिखा कि 20 रुपये में तो सड़क किनारे चाय भी नहीं मिलती, ये तो गजब है. दूसरे ने कहा कि इस होटल में पांच सितारा होटल से ज्यादा दिल है. कुछ ने मजाक में लिखा कि सब बढ़िया है, जब तक मच्छर पार्टी में नहीं आते!

महंगाई के दौर में सादगी की मिसाल

जब हर जगह दिखावा और महंगे पैकेज का जमाना है, तब Caravanserai लोगों को याद दिला रहा है कि असली मेहमाननवाजी पैसों से नहीं, दिल से होती है. कई लोगों ने लिखा कि यह होटल हमें याद दिलाता है कि दया और सादगी किसी भी लग्जरी से बड़ी होती है.

पेशावर का यह छोटा-सा होटल अब पूरी दुनिया की नजर में है. किसी के लिए यह कहानी सादगी की मिसाल है, तो किसी के लिए यह याद दिलाने वाली कि यात्रा सिर्फ जगह नहीं, अनुभव और इंसानियत का नाम है. इस होटल को दुनिया के सामने लाने का श्रेय ब्रिटिश ट्रैवल व्लॉगर डेविड सिम्पसन को जाता है, जिन्होंने इसे “दुनिया का सबसे सस्ता लेकिन सबसे दिल वाला होटल” बताया. 

ये भी पढ़ें:

भारत ने ताजिकिस्तान के आयनी एयरबेस से हटाई अपनी मौजूदगी, क्या रूस-चीन के दबाव में झुका?

अब इस देश में सिगरेट पूरी तरह बैन, हनीमून कपल्स की है फेवरेट जगह, डॉली चायवाला भी पहुंच चुका है यहां 

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें