13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘एडवेंचर’ के नाम पर पागलपन! 9 महीने के बच्चे संग पोलैंड की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ गए मम्मी-पापा, वीडियो हुआ वायरल

Old Baby Mount Rysy Poland: लिथुआनिया के एक जोड़े ने 9 महीने के बच्चे संग पोलैंड की बर्फीली चोटी माउंट राईसी पर चढ़ाई की और फंस गए. बिना तैयारी के इस खतरनाक ट्रेक में गाइड ने बच्चे की जान बचाई. सोशल मीडिया पर गाइड हीरो बना, माता-पिता पर लापरवाही के आरोप लगे.

Old Baby Mount Rysy Poland: सोचिए, आप ठंडी हवा में लिपटे किसी खूबसूरत पहाड़ पर हैं, चारों तरफ बर्फ है और नजारे मनमोहक हैं. लेकिन तभी ये खूबसूरती खतरनाक बन जाती है, जब कोई बिना तैयारी के वहां पहुंच जाए. ऐसा ही हुआ लिथुआनिया के एक जोड़े के साथ, जो अपने सिर्फ 9 महीने के बच्चे को लेकर पोलैंड के माउंट राईसी (Mount Rysy) पर चढ़ाई करने निकल पड़े. पहाड़ की ऊंचाई करीब 2,500 मीटर है. मौसम खराब था, रास्ते पर बर्फ और बर्फ की परत जमी थी, और हालात बेहद फिसलन भरे थे. लेकिन इस जोड़े को न तो खतरे का अंदाजा था, न ही वे ठीक से तैयार थे.

Old Baby Mount Rysy Poland: गाइड ने चेताया था

स्थानीय मीडिया टीवीपी वर्ल्ड के मुताबिक, माउंट राईसी पोलैंड और स्लोवाकिया की सीमा पर स्थित है और वहां चढ़ने के लिए अनुभव और सही इक्विपमेंट जरूरी होते हैं. लेकिन इस दंपती के पास न तो क्रैम्पॉन, न आइस एक्स, न कोई सुरक्षा इक्विपमेंट था. गाइड स्टोक (Stoch) और पहाड़ की झोपड़ी Chata pod Rysami के स्टाफ ने उन्हें कई बार चेताया कि आगे का रास्ता खतरनाक है. लेकिन दोनों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और बच्चे को गोद में लेकर चढ़ाई जारी रखी.

View this post on Instagram

A post shared by Prabhat Khabar (@prabhat.khabar)

ऊपर पहुंचे तो समझ आई गलती

काफी मेहनत के बाद जब वे चोटी पर पहुंच गए, तो उन्हें नीचे उतरने का असली खतरा समझ आया. उन्होंने गाइड से मदद मांगी और क्रैम्पॉन मांगे ताकि नीचे उतर सकें. लेकिन स्टोक ने इनकार कर दिया. उसने कहा कि अगर हम सबको एक रस्सी से बांधकर नीचे उतरें और किसी ने फिसल किया, तो हम सब नीचे गिर सकते हैं. स्टोक ने उनसे कहा कि रेस्क्यू सर्विस को बुलाना ही सबसे सुरक्षित तरीका है. लेकिन दंपती ने मना कर दिया, क्योंकि उनके पास ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं था.

Old Baby Mount Rysy Poland: गाइड ने उठाया बड़ा कदम

अब हालात ऐसे हो गए कि देर करने से बच्चे की जान खतरे में पड़ सकती थी. गाइड स्टोक ने खुद फैसला किया कि वह बच्चे को अपनी गोद में लेकर खुद नीचे उतर गया. बर्फ से ढके खतरनाक रास्ते पर धीरे-धीरे चलते हुए, उसने बच्चे को सुरक्षित नीचे पहुंचा दिया. इस दौरान उसने पूरी सावधानी रखी और अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चे को बचाया. इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

कई लोगों ने कहा कि माता-पिता ने अपनी लापरवाही से बच्चे की जान खतरे में डाल दी. एक यूजर ने लिखा कि यकीन नहीं होता, किसी ने अपने बच्चे के साथ ऐसा किया. उम्मीद है पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी. वहीं दूसरे ने कहा कि प्रकृति का मजा लेना ठीक है, लेकिन बच्चे को खतरे में डालना नहीं. वहीं, गाइड स्टोक की हर जगह हीरो की तरह तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि अगर उसने सूझबूझ नहीं दिखाई होती, तो नतीजा भयानक हो सकता था. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

माउंट राईसी के बारे में

माउंट राईसी पोलैंड और स्लोवाकिया की सीमा पर स्थित तात्रा पर्वतों का हिस्सा है. इसकी ऊंचाई 2,499 मीटर है, यानी यह पोलैंड की सबसे ऊंची चोटी है. यह जगह ट्रेकिंग और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए बहुत लोकप्रिय है. लेकिन यहां चढ़ाई आसान नहीं होती, खासकर ठंडी के सीजन और शुरुआती सर्दियों में, जब रास्ते पर बर्फ जम जाती है. Polish Mountain Rescue Service लगातार चेतावनी देता है कि जो भी यहां चढ़ाई करे, वो पहले मौसम की जानकारी ले और क्रैम्पॉन, हेलमेट, आइस एक्स जैसे इक्विपमेंट साथ ले. यह पहाड़ जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक भी. एक गलती जानलेवा साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

दुनिया से 8 साल पीछे जी रहा है यह देश, 13 महीने का कैलेंडर, सितंबर में मनाता है न्यू ईयर, जानें वजह

ऋतिक रोशन का फैन निकला चोर! स्कूटर से आया धूम 2 स्टाइल में म्यूजियम से उड़ा ले गया करोड़ों की ज्वेलरी

इतिहास में दर्ज लूव्र म्यूजियम की सबसे बड़ी चोरी! मोना लिसा से लेकर ‘द वेव’ तक, एक में डकैती ‘धूम 2’ जैसा दोहराया गया

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel