16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में की ताबड़तोड़ फायरिंग, जिम्मेदारी लेते हुए कहा- हमारा तरीका गलत, लेकिन इरादा नहीं

Lawrence Bishnoi: कनाडा में एकबार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फायरिंग की गई है. गैंग से जुड़े एक सोशल मीडिया एकउंट द्वारा इसकी जिम्मेदारी ली गई है.

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. कनाडा में हाल ही में कई जगहों पर फायरिंग हुई है, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है. सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई की इमेज वाले फतेह पुर्तगाल ने इस अटैक का दावा किया है. पोस्ट में कहा गया कि एक व्यक्ति जिसका नाम नवी तेशी है, उसने लोगों से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 50 लाख रुपये की वसूली की थी, इसलिए उसके ठिकानों पर फायरिंग की गई.

पोस्ट में लिखा गया कि कनाडा में जिन जगहों पर पिछले तीन दिनों से फायरिंग की जा रही है, वे सभी जगहें नवी तेशी की हैं. नवी तेशी ने गायकों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 50 लाख रुपये वसूले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि Swift 1200 AM के Allea से उनका कोई निजी विवाद नहीं है, लेकिन नवी तेसी ने गैंग का नाम लेकर जबरन वसूली की है, इसलिए वे उसके पीछे हैं.

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि जिन व्यापारियों को निशाना बनाया गया है, उनसे संबंधित कारण हैं. उनका आरोप है कि कुछ व्यापारी हमारे भाइयों-बहनों से काम छीनकर उन्हें परेशान कर रहे हैं. अगर किसी के पास ठोस सबूत होंगे कि कोई वाकई गलत कर रहा है, तो वे उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. साथ ही फतेह ने स्पष्ट किया कि वे मेहनत-मजदूरी करने वालों के खिलाफ नहीं हैं और जो लोग ईमानदारी से अपनी रोजी कमाते हैं और हमारे नौजवानों का सम्मान करते हैं, उनसे उनका कोई विवाद नहीं.

गलत खबर फैलाने वालों को दी चेतावनी

पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई कि अगर कोई गलत खबर फैलाई जाती है और किसी व्यापारी की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचता है, तो उसकी जिम्मेदारी उन लोगों की होगी जिन्होंने वह खबर फैलाई, गैंग इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा. साथ ही यह भी लिखा गया कि उनका तरीका गलत हो सकता है, लेकिन इरादा गलत नहीं है. अंत में पोस्ट में गैंग मेंबर्स के नाम भी दिए गए हैं. हालांकि उनमें आरआईपी अंकित भाडू शेरवाला से शुरुआत करते हुए, जीतेन्दर गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरजू बिश्नोई, सुभम लोंकर और साहिल दुहान हिसार शामिल हैं.

कुछ दिन पहले ही घोषित किया गए आतंकवादी संगठन

यह घटना उस समय हुई जब कुछ ही दिन पहले इस गैंग को कनाडा में एक आतंकी संगठन घोषित किया गया. कनाडा सरकार का कहना है कि यह गैंग भारत से ऑपरेट करता है. इसका लीडर जेल में रहकर सभी गतिविधियों को मॉनीटर करता है. लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में 700 के करीब गुर्गे हैं, जो अवैध वसूली और मनी लांड्रिंग जैसी गितिविधियों में लिप्त हैं.

ये भी पढ़ें:-

अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या, हाल-चाल पूछने गए थे राकेश आरोपी ने मार दी गोली

पाकिस्तान को रूस का RD-93 इंजन मिला तो भारत को होगा दोहरा लाभ, रशियन विशेषज्ञों का बड़ा दावा

फरवरी में समाप्त हो रही इस संधि पर पुतिन का ऑफर, ट्रंप ने कहा सुनने में अच्छा लग रहा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel