16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 Pro से भी सस्ते हैं पाक के वजीर-ए-आजम! एक यूजर ने खोला PM की कमाई का चिट्ठा

iPhone 17 Pro Costs More Than Pak PM Shehbaz Sharif Earning: एप्पल का iPhone 17 भारत में लॉन्च होते ही धूम मचा रहा है, मुंबई-दिल्ली में लाइनें लगीं तो पाकिस्तान में दामों ने हाहाकार मचा दिया. सोशल मीडिया पर मीम्स-ठिठोली जारी, लोग पूछ रहे कि फोन खरीदे या फ्लैट बुक करें? जानिए इसके बारे में.

iPhone 17 Pro Costs More Than Pak PM Shehbaz Sharif Earning: एप्पल का हर नया iPhone आते ही खबरों में छा जाता है. इस बार भी वही हुआ. iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में Apple स्टोर के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगीं. लोग घंटों खड़े रहकर अपने चमचमाते नए फोन को हाथ में लेना चाहते थे. लेकिन कहानी का असली ट्विस्ट पाकिस्तान से आया. वहां iPhone 17 की कीमतें देखकर लोग सोशल मीडिया पर टूट पड़े. हालत ये हो गई कि किसी ने फोन की कीमतों की तुलना फ्लैट के दाम से कर दी.

पाकिस्तान में iPhone 17 की कीमतें

X (पहले ट्विटर) पर वायरल हुई एक पोस्ट के मुताबिक पाकिस्तान में iPhone 17 सीरीज की कीमतें काफी ऊंची बताई जा रही हैं. पोस्ट के अनुसार, iPhone 17 की शुरुआती कीमत PKR (पाकिस्तानी रुपया) 3.65 लाख (करीब 1.14 लाख) रखी गई है. वहीं, iPhone 17 Air की कीमत PKR 4.83 लाख (करीब 1.51 लाख) बताई गई है. 

इसके अलावा, iPhone 17 Pro का दाम PKR 5.31 लाख (करीब 1.66 लाख) है. सबसे महंगा मॉडल iPhone 17 Pro Max है, जिसकी कीमत PKR 5.74 लाख (करीब 1.79 लाख) बताई जा रही है. यानी पाकिस्तान में अगर कोई शख्स iPhone 17 Pro Max खरीदना चाहता है तो उसे 5 लाख पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे.

iPhone 17 Pro Costs More Than Pak PM Shehbaz Sharif Earning: ऑफिशियल वेबसाइट पर अलग दाम

कई लोगों ने इन कीमतों को देखकर कहा कि मामला कुछ ज्यादा ही लग रहा है. जब Apple Pakistan की आधिकारिक वेबसाइट चेक की गई तो वहां अलग प्राइसिंग सामने आई.

iPhone 17 की शुरुआती कीमत PKR (पाकिस्तानी रुपया) 3.25 लाख (लगभग 1.01 लाख) रखी गई है. iPhone 17 Air की कीमत PKR 3.98 लाख से शुरू होकर PKR 5.36 लाख तक जाती है (1.24 लाख से 1.68 लाख). वहीं iPhone 17 Pro की कीमत PKR 4.40 लाख से शुरू होकर PKR 7.48 लाख तक (1.37 लाख से 2.34 लाख) पहुंचती है. स्पष्ट है कि टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से पाकिस्तान में iPhone के दाम आसमान छू रहे हैं.

भारत में कीमतें कितनी हैं?

भारत में iPhone की कीमतें पाकिस्तान की तुलना में कम जरूर हैं, लेकिन इसके बावजूद ‘किडनी बेचने वाला मीम’ अभी भी जिंदा है. iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 से लेकर 1,02,900 तक रखी गई है. वहीं, iPhone 17 Air की कीमत 1,19,900 से 1,59,900 के बीच है. iPhone 17 Pro 1,34,900 से 1,74,900 तक उपलब्ध है. सबसे महंगा मॉडल iPhone 17 Pro Max है, जिसकी कीमत 1,49,900 से शुरू होकर 2TB वेरिएंट में 2,29,900 तक जाती है.

इस बार एप्पल ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए रंग भी पेश किए हैं. Lavender, Mist Blue, Cosmic Orange और Deep Blue जैसे शेड्स खासतौर पर ध्यान खींच रहे हैं और यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं.

पढ़ें: पाकिस्तान–सऊदी की खुफिया डील, ISI–GID हॉटलाइन से क्या नया गठबंधन भारत की नींद उड़ा देगा?

सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाक

जैसे ही पाकिस्तान की कीमतें वायरल हुईं, इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने पूछा, “ये फोन के रेट हैं या फ्लैट?” किसी और ने कहा, “चीन और अमेरिका में भी प्राइस बता दो.” किसी ने मजाक में लिखा, “भाई, ये ज्यादातर टैक्स का खेल है.” 

वहीं एक और यूजर्स राग मंडपे ने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में लिखा कि iPhone 17 की कीमत शाहिद अफरीदी की सालाना आमदनी के बराबर है, iPhone 17 Air की कीमत शहबाज की सालाना आमदनी के बराबर है, iPhone 17 Pro की कीमत आसिम की सालाना आमदनी के बराबर है, और iPhone 17 Pro Max की कीमत तो सीधे पाकिस्तान के जीडीपी के बराबर है.

चाहे इंडिया हो या पाकिस्तान, iPhone का क्रेज कहीं कम नहीं हो रहा. यहां लोग लाइन में खड़े होकर फोन खरीद रहे हैं, तो वहां लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं. मगर आखिर में होता यही है कि एप्पल फैंस अपने स्टेटस सिंबल को पाने से खुद को रोक नहीं पाते.

ये भी पढ़ें: चीन तो बहाना, असली खेल कुछ और…! अफगानिस्तान का सबसे बड़ा ‘ताश का पत्ता’ बगराम एयरबेस पर ट्रंप का खुला पूरा राज

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel