16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस में 19 दिन से लापता भारतीय छात्र अजित सिंह चौधरी का शव डैम से बरामद, परिवार में पसरा मातम

Indian Student Ajit Singh Chaudhary Found Dead: रूस के ऊफा में 19 दिन से लापता राजस्थान के 22 साल के भारतीय छात्र अजित सिंह चौधरी का शव डैम से मिला. परिवार और गांव में गहरा सदमा, मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ. छात्र संगठन और नेता मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.

Indian Student Ajit Singh Chaudhary Found Dead: जब कोई परिवार अपने बच्चे को बड़े सपनों के साथ विदेश भेजता है, तो उससे जुड़ी हर खबर दिल को छू लेने वाली होती है. लेकिन इस बार अजीत सिंह के लिए कोई अच्छी खबर नहीं आई. राजस्थान के अलवर जिले के कफनवाड़ा गांव के 22 वर्षीय अजीत सिंह चौधरी के साथ भी ऐसी ही एक घटना घटी, जिससे उनके घर में शोक की लहर दौड़ गई. 19 दिनों तक लापता रहने के बाद, उनका शव रूस के उफा में एक डैम से बरामद हुआ. अजीत 2023 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी गए थे.

Indian Student Ajit Singh Chaudhary Found Dead: अचानक कैसे लापता हुआ अजित?

सूत्रों के मुताबिक, अजित 19 अक्टूबर की सुबह अपने हॉस्टल से निकले और कहा कि वह दूध लेने जा रहे हैं. लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे. अजित के कपड़े, मोबाइल और जूते पहले ही व्हाइट रिवर के किनारे मिल चुके थे. यह परिवार और दोस्तों के लिए बेहद चिंता और रहस्य बना हुआ था.

शव मिलने के बाद परिवार और समाज में शोक

अलवर सारस डेयरी के अध्यक्ष नितिन सांगवान ने बताया कि अजित का शव डैम में मिला. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई प्रतीत होती है. उन्होंने बताया कि अजित को उनके परिवार ने बड़ी उम्मीदों और मेहनत की कमाई से रूस भेजा था.

जितेंद्र सिंह ने एक्सटर्नल अफेयर्स मंत्री एस जयशंकर से अपील की कि अजित का शव भारत लाने में मदद की जाए और मामले की गंभीर जांच हो. उन्होंने कहा कि परिवार को अब और इंतजार या दौड़धूप नहीं करनी चाहिए.

विदेशी छात्र संगठन और विश्वविद्यालय की प्रतिक्रिया

ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (विदेशी छात्रों की शाखा) ने भी इस मामले में मंत्री जयशंकर से संपर्क किया. उनके मुताबिक अजित के साथी छात्रों ने शव की पहचान की पुष्टि की है. फिलहाल विश्वविद्यालय की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अजित का परिवार और गांव वाले पिछले 19 दिनों से उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में थे. लेकिन इस खबर ने पूरे अलवर समुदाय को झकझोर दिया है. 

ये भी पढ़ें:

अमेरिका दमिश्क एयरबेस पर बढ़ा रहा सैनिकों की मौजूदगी, इजराइल-सीरिया समझौते की होगी निगरानी, रिपोर्ट में खुलासा

अमेरिका ने दी हरी झंडी, 2030 में यह देश उतारेगा अपनी पहली न्यूक्लियर सबमरीन, पड़ोसी को दिखाएगा ‘दादागिरी’

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel