16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हे भगवान! पहले सिर को किया धड़ से अलग, फिर फुटबॉल की तरह मारी लात, अमेरिका में भारतीय मैनेजर की बर्बर हत्या

Indian Motel Manager Chandra Nagamallaiah: डलास में भारतीय मूल के मोटेल मैनेजर चंद्र नागमल्लैया की पत्नी और बेटे के सामने माचेटे से हत्या, आरोपी कोबोस-मार्टिनेज गिरफ्तार, घटना की भयावहता और परिवार पर छाया डर.

Indian Motel Manager Chandra Nagamallaiah: दुनिया में कई घटनाएं होती हैं, लेकिन कुछ इतनी भयावह होती हैं कि इंसान के होश उड़ा दें. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है टेक्सास के डलास, अमेरिका से, जहां भारतीय मूल के चंद्र मौली नागमल्लैया, 50, जिन्हें दोस्त और परिवार प्यार से “Bob” कहते थे, अपनी पत्नी और बेटे के सामने ही मारे गए. घटना की भयावहता और तरीके ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे इलाके को दहला दिया है.

Indian Motel Manager Chandra Nagamallaiah: कौन थे चंद्र नागमल्लैया?

Nagamallaiah (चंद्र नागमल्लैया) कर्नाटक, भारत के रहने वाले थे और अमेरिका के टेक्सास में डाउनटाउन सूट्स मोटल के मैनेजर थे. उनके परिवार और दोस्तों का कहना है कि वह एक दायित्वपूर्ण पति, प्यार करने वाले पिता और दयालु इंसान थे. होटल मैनेजमेंट में उनकी ईमानदारी और कर्मचारियों के साथ व्यवहार उन्हें सभी का प्रिय बनाता था.

जाने-अनजाने की छोटी सी बात ने यह भयावह परिणाम जन्म दिया. घटना से पहले नागमल्लैया ने अपने सहकर्मी कोबोस-मार्टिनेज, 37, को मोटेल की टूटी हुई वॉशिंग मशीन  इस्तेमाल न करने को कहा. लेकिन उन्होंने सीधे नागमल्लैया से बात नहीं की और किसी और कर्मचारी से ट्रान्सलेट करवाने की कोशिश की. यह बात मार्टिनेज को इतनी खल गई कि उन्होंने हाथ में माचेटा उठा लिया और अचानक हमला कर दिया.

पढ़ें: सरकारी ठेकों पर लगेगा डिजिटल ताला! अल्बानिया ने बनाया दुनिया का पहला ‘AI मंत्री’, भ्रष्टाचार पर होगा कड़ा वार

माचेटे से हमला 

मार्टिनेज ने नागमल्लैया पर माचेटे से हमला किया. नागमल्लैया ने बचने की कोशिश की और पार्किंग लोट की ओर दौड़े, ताकि फ्रंट ऑफिस तक पहुंचकर खुद को बचा सकें. मगर आरोपी ने उनका पीछा किया और सिर काट दिया. CCTV फुटेज में दिखाया गया है कि मार्टिनेज ने उनके सिर को पार्किंग लॉट में फुटबॉल की तरह किक किया और कूड़ेदान में फेंक दिया. नागमल्लैया की पत्नी और 18 वर्षीय बेटे ने पूरी ताकत से मार्टिनेज को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का दिया और हमला जारी रखा. यह दृश्य जितना भयावह है, उतना ही मार्मिक भी.

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

कोबोस-मार्टिनेज का ह्यूस्टन में ऑटो चोरी और हमले का आपराधिक रिकॉर्ड है. वह क्यूबाई नागरिक हैं और फिलहाल हत्या के गंभीर आरोप में गिरफ्तार हैं. उनकी इमिग्रेशन स्थिति वर्तमान में होल्ड पर है. डलास में यह घटना केवल एक हत्या नहीं है, बल्कि एक पूरे परिवार के सामने हुई भयावह हिंसा और इंसानियत पर हमला है. यह हमें याद दिलाती है कि कभी-कभी छोटी बहसें भी जानलेवा साबित हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: नेताओं के नेपो किड्स की शानो-शौकत ने भड़काया बवाल! करोड़ों के बैग, महल जैसे बंगले और ऐय्याशी से आगबबूला Gen-Z

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel