21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दितवा की तबाही, श्रीलंका में लगी इमरजेंसी, भारत ने चलाया ऑपरेशन, एयरफोर्स का C-130 और IL-76 रवाना

India Operation Sagar Bandhu for Sri Lanka against Cyclone Ditwah: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने बाढ़ चक्रवात ‘दितवा’ से हुई व्यापक तबाही को देखते हुए पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी. सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने भी आपातकाल लागू करने की मांग की थी. अब राहत समन्वय और बचाव अभियानों की गति तेज होने की उम्मीद है. आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे तक आधिकारिक तौर पर 123 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, जबकि 130 लोग अब भी लापता हैं. वहीं भारत ने अपने नजदीकी द्वीपीय देश की सहायता के लिए ऑपरेशन सागर बंधु चलाया है. जिसके वायुसेना और नौसेना से सहायता भेजी जा रही है.

India Operation Sagar Bandhu for Sri Lanka against Cyclone Ditwah: चक्रवात ‘दितवा’ शनिवार को श्रीलंका से आगे बढ़ते हुए दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ गया है. श्रीलंका के मौसम विभाग ने बताया कि यह चक्रवात द्वीप राष्ट्र को पार कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी भारी बारिश और तेज हवाओं का अप्रत्यक्ष प्रभाव कुछ समय तक बना रहेगा. चक्रवात ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है, जिसमें 123 लोगों की मौत, 130 से अधिक लोग लापता हो गए हैं. इसके साथ ही हजारों घर व बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसानायके ने शनिवार को देश में सार्वजनिक आपातकाल घोषित करते हुए एक विशेष राजपत्र अधिसूचना जारी की. श्रीलंका ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है. भारत अपने सबसे नजदीकी देश की सहायता के लिए राहत और अन्य सामग्री भेज रहा है. इंडियन एयरफोर्स का विमान एनडीआरफ और अन्य जरूरी चीजें लेकर रवाना हो गया है.

कई जिलों में तबाही, संचार व्यवस्था ठप

श्रीलंका में कई जिलों में संचार पूरी तरह ठप हो जाने के कारण हालात का सही आकलन नहीं हो पा रहा है. ‘सेंट्रल प्रोविंस’ के बैडुल्ला जिले में ही 49 लोगों की मौत और 41 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है, जबकि नुवारा एलिया जिले में 50 से अधिक मौतें रिपोर्ट की गई हैं. सेना और नौसेना लगातार राहत एवं बचाव अभियान चला रही हैं और उत्तर-पश्चिम प्रांत के कलाओया क्षेत्र में एक बस में फंसे 68 लोगों को शनिवार सुबह सुरक्षित निकाला गया. चक्रवात से उत्पन्न गंभीर मानवीय संकट को देखते हुए श्रीलंका ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है. भारत ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाते हुए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है, जिसके तहत राहत सामग्री और आवश्यक सहायता श्रीलंका भेजी जा रही है.

अब भी चुनौतीपूर्ण हालात, हजारों घर नष्ट

मौसम विभाग के महानिदेशक ने कहा कि चक्रवात भारत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन श्रीलंका के कुछ इलाकों में इसके असर से हालात अभी भी बेहद चुनौतीपूर्ण हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र (DMC) के अनुसार, भीषण मौसम ने देश भर में लगभग 15,000 घरों को नष्ट कर दिया है और करीब 44,000 लोगों को अस्थायी सरकारी शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. शनिवार को चक्रवात दितवा की वजह से मध्य जिले कंडी में नए भूस्खलन हुए, जो राजधानी कोलंबो से 115 किमी पूर्व में स्थित है. कई स्थानों पर मुख्य सड़कें पानी में डूबी हुई हैं.

राहत कार्य तेज, कई इलाके अब भी बाढ़ग्रस्त

DMC के महानिदेशक संपथ कोटुवेगोड़ा ने कहा कि सेना, नौसेना और वायुसेना के हजारों जवानों की तैनाती के साथ राहत कार्यों को तेज किया गया है. श्रीलंका रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव महेश गुणसेकरा ने कहा कि कई लोग अब भी बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे हुए हैं और बचाव टीमें उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि राहत की जरूरतें लगातार बढ़ रही हैं. दो दिनों बाद भी पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. चक्रवात देश से दूर जा रहा है, लेकिन हमारे लिए खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है. बाढ़ के कारण अधिकारियों ने कोलंबो से बहकर हिंद महासागर में गिरने वाली केलानी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को तुरंत निकालने के आदेश जारी किए. शुक्रवार शाम नदी का जलस्तर बढ़कर तटबंध तोड़ गया, जिससे सैकड़ों लोग राहत शिविरों में पहुंचे.

अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील, भारत सबसे पहले मदद को आगे आया

सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है और विदेशों में रहने वाले श्रीलंकाई नागरिकों से नकद दान देकर लगभग पाँच लाख प्रभावित लोगों की मदद करने का आग्रह किया है. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री हरीनी अमरासूरिया ने कोलंबो स्थित राजनयिकों से मुलाकात कर हालात की जानकारी साझा की और उनके देशों से सहायता मांगी. भारत सबसे पहले मदद के लिए आगे आया. भारत ने दो विमानों से राहत सामग्री भेजी, जबकि कोलंबो में पहले से मौजूद एक भारतीय युद्धपोत ने भी अपनी राशन सामग्री पीड़ितों को दान कर दी.

ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ के तहत भारत की बड़ी मानवीय मदद

भारत ने शुक्रवार को ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका को और सहायता भेजी. राहत सामग्री का पहला सेट INS विक्रांत और INS उदयगिरी के माध्यम से श्रीलंका में सौंपा गया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को बताया कि भारत की मानवीय सहायता मिशन ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत भारतीय वायुसेना (IAF) का एक और IL-76 विमान कोलंबो पहुंच चुका है. जयशंकर ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि विमान 9 टन राहत सामग्री और 80 एनडीआरएफ कर्मियों वाली दो अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू टीमों के साथ कोलंबो पहुंचा है. उन्होंने यह भी बताया, अब तक वायु और समुद्र मार्ग से लगभग 27 टन राहत सामग्री भेजी जा चुकी है. और सहायता रास्ते में है!

एनडीआरएफ की बड़ी तैनाती, 21 टन सामग्री पहुंचाई गई

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देश पर दो टीमों में 80 रेस्क्यू कर्मियों को शुक्रवार तड़के रवाना किया गया. IL-76 विमान हिंडन वायुसेना स्टेशन से सुबह 04:06 बजे उड़ान भरकर 08:10 बजे कोलंबो पहुंचा और श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ समन्वित राहत और बचाव कार्य में जुट गया. यह भारत की सहायता के तहत प्रारंभिक प्रमुख तैनाती थी. करीब 21 टन आवश्यक सामग्री, जैसे- टेंट, कंबल, गद्दे, ‘डिग्निटी किट’ और अन्य जरूरी सामान भी साथ भेजा गया, ताकि चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित समुदायों को तुरंत सहायता मिल सके. अधिकारियों के अनुसार, यह भेजी गई सामग्री श्रीलंका में व्यापक बाढ़, जन-जीवन के संकट और बड़े पैमाने पर विस्थापन के बीच राहत प्रयासों को मजबूत करने का हिस्सा है.

IAF का तेज रेस्पॉन्स, रातों-रात विमान रवाना किए गए

भारतीय वायुसेना ने गुरुवार देर रात बताया कि चक्रवात से हुई तबाही का पैमाना स्पष्ट होते ही ऑपरेशन सागर बंधु सक्रिय किया गया. वायुसेना ने बताया कि 28/29 नवंबर 2025 की रात हिंडन से एक C-130 और IL-76 भेजे गए, जिनमें 21 टन राहत सामग्री, 80 से अधिक एनडीआरएफ कर्मी और 8 टन विशेष उपकरण शामिल थे. यह आपातकालीन प्रतिक्रिया का अहम हिस्सा था. वायुसेना ने कहा कि भेजे गए सामान में तत्काल मानवीय सहायता के लिए आवश्यक राशन और जरूरी सामग्री शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, तेज़ी से की गई यह तैनाती श्रीलंकाई एजेंसियों को प्रभावित क्षेत्रों को स्थिर करने और आवश्यक सेवाओं को बहाल करने में सहायता देने के उद्देश्य से की गई है. नई दिल्ली ने जोर देकर कहा है कि भारत इस कठिन समय में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है और यह मिशन भारत की पड़ोसी प्रथम नीति का प्रतिबिंब है, क्योंकि द्वीप राष्ट्र में राहत अभियानों को और तेज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-

कौन हैं ऑस्ट्रेलियाई पीएम की पत्नी जोडी हेडन? जिन्होंने 46 की उम्र में रचाई पहली शादी

सूर्य का CME क्या है, जिसने Airbus को घुटनों पर ला दिया, 6000 A320 हवाई जहाजों की रुकी उड़ान

‘पाकिस्तानियों पर भरोसा करें, वो ऑक्सफोर्ड में भी सुअरबाड़ा बना देंगे’, भारतीय ने खोल दी डिबेट की सारी पोल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel