Hongqi Bridge Collapse in China: चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में हाल ही में उद्घाटन किया गया एक पुल ढह गया है. यह पुल तिब्बत को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित था. इस होंगची ब्रिज (Hongqi Bridge) का एक हिस्सा नदी में गिर गया, जबकि इसको हाली ही में खोला गया था. यह हादसा मंगलवार दोपहर हुआ. होंगची पुल चीन के हृदयस्थल, जहां उसकी सबसे ज्यादा आबादी बसती है, वहां से तिब्बत को जोड़ने वाले एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित था. राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल का एक हिस्सा शुआंगजियांगको हाइड्रोपावर स्टेशन (Shuangjiangkou Hydropower Station) के पास नदी में गिरता नजर आ रहा है. वीडियो में दिखता है कि जैसे ही पहाड़ी हिस्सा खिसकना शुरू होता है, एक बड़ा धूल और मलबे का गुबार उठता है. कुछ ही पलों में भूस्खलन तेज हो जाता है और टनों मिट्टी व चट्टानें पुल के आधार हिस्से को अपनी चपेट में ले लेती हैं. इसके बाद पुल का स्ट्रक्चर दबाव में झुकने लगता है और कुछ ही समय में इसका बड़ा हिस्सा गिर जाता है. कई कंक्रीट के खंबे झुक जाते हैं क्योंकि नीचे की ढलान पूरी तरह ध्वस्त हो जाती है.
पुलिस ने बरती थी एहतियात
सोमवार को माएरकांग (Maerkang) पुलिस ने पुल के आसपास की सड़क और ढलानों में दरारें दिखने के बाद 758 मीटर लंबे होंगची ब्रिज को सभी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया था. अधिकारियों ने यह भी बताया था कि पहाड़ी इलाके में भूमि के खिसकने जैसे संकेत मिल रहे थे, जो इस खतरे की ओर इशारा कर रहे थे. अगले ही दिन पुल के पास की सड़क और मार्ग का हिस्सा धंस गया, जिससे भूस्खलन हुआ.
मौके पर भेजी गई राहत टीमें
शुआंगजियांग्कू जलविद्युत स्टेशन और बांध के पास स्थित यह पुल घाटी के तल से करीब 625 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ था. सिचुआन और तिब्बती पठार के बीच आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से इसका निर्माण इस वर्ष की शुरुआत में पूरा किया गया था. सितंबर महीने में इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना पहाड़ी क्षेत्र की भूवैज्ञानिक अस्थिरता के कारण हुए विशाल भूस्खलन से हुई है. राहत और बचाव टीमें मौके पर भेजी गई हैं ताकि संभावित नुकसान और हताहतों की स्थिति का आकलन किया जा सके. फिलहाल जांच और विस्तृत जानकारी जारी है.
ये भी पढ़ें:-

