21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा, रेस्क्यू मिशन के दौरान एमआई-17 क्रैश, वीडियो देख दहल जाएंगे

Helicopter Crash: खैबर पख्तूनख्वा में बारिश से राहत सामग्री ले जा रहा MI-17 हेलीकॉप्टर खराब मौसम में क्रैश, दो पायलट व तीन क्रू मेंबर की मौत. प्रांत में बाढ़ से अब तक 160 के करीब मौतें, शोक दिवस घोषित.

Helicopter Crash: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ. प्रांतीय सरकार का MI-17 हेलीकॉप्टर, जो बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा था, खराब मौसम के कारण मोमंद जनजातीय जिले के पंडियाली इलाके में क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर पेशावर से बाजौर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान के दौरान संपर्क टूट गया. दुर्घटना में दो पायलट और तीन क्रू मेंबर की मौत हो गई.

Helicopter Crash in Hindi: बाढ़ और बारिश का कहर

पिछले कुछ दिनों से खैबर पख्तूनख्वा में मूसलाधार बारिश और फ्लैश फ्लड्स ने तबाही मचा रखी है. बुनर, बाजौर और आसपास के जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन के मुताबिक अब तक 146 से 164 लोगों की जान जा चुकी है, सैकड़ों लोग घायल हैं और कई लापता बताए जा रहे हैं. (Pakistan Mi-17 Helicopter Crash in Hindi)

पढ़ें: ट्रंप ने भी माना पाकिस्तान को पड़ी थी लात, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने गिराए 6-7 प्लेन

प्रशासन की कार्रवाई और बचाव कार्य

मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए शनिवार को पूरे प्रांत में शोक दिवस की घोषणा की. शहीद पायलटों और क्रू मेंबर्स को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. फिलहाल प्रांतीय सरकार का दूसरा हेलीकॉप्टर बुनर जिले में बचाव अभियान में जुटा है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. पहाड़ी इलाकों में ग्लेशियर झील फटने (Glacial Lake Outburst Floods) और अचानक बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: ‘दाम कम, दम ज्यादा’, टैरिफ बम के बीच पीएम मोदी ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी, भारत ने दिखाई ताकत

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel