23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप ने भी माना पाकिस्तान को पड़ी थी लात, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने गिराए 6-7 प्लेन

India Pakistan Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान संघर्ष को समाप्त कराने का दावा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने किसी बाहरी हस्तक्षेप से इंकार किया. ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी शांति समझौते की संभावना पर विचार कर रहे हैं.

India Pakistan Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़े सैन्य टकराव को रोकने में अहम भूमिका निभाई. ट्रंप के अनुसार, इस टकराव की स्थिति इतनी गंभीर थी कि यह किसी भी समय न्यूक्लियर युद्ध में बदल सकती थी. उन्होंने कहा कि उस समय 6-7 विमान गिर चुके थे और स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण थी. इससे पहले ट्रंप ने मीडिया के सामने पांच विमान गिरने का दावा किया था, लेकिन अब वह संख्या बढ़ाकर 6 या 7 कर रहे हैं.

भारतीय वायुसेना के आंकड़े और ऑपरेशन सिंदूर

ट्रम्प के दावे के पीछे भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का भी योगदान है. भारतीय वायुसेना ने पहले ही स्पष्ट किया था कि उसने पाकिस्तान के F-16 पांच फाइटर्स समेत कुल छह विमान मार गिराए थे. यह खुलासा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ढांचों पर सटीक और रणनीतिक हमले किए थे. ऑपरेशन का उद्देश्य पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब देना था. भारतीय वायुसेना के चीफ, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 9 अगस्त को बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत में इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी साझा की थी.

India Pakistan Conflict: ट्रंप के शब्दों में, ‘6 या 7 जेट…’

गुरुवार को ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, “अगर आप पाकिस्तान और इंडिया को देखें… प्लेन एक-एक करके गिर रहे थे. छह या सात प्लेन मार गिराए गए. हालात इतने तनावपूर्ण थे कि न्यूक्लियर वार भी हो सकती थी. हमने उसे रोका.” ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान विवाद केवल एक उदाहरण है, और पिछले छह महीनों में उन्होंने कुल छह युद्धों को हल किया है. उन्होंने बताया, “इनमें से एक 37 साल से चल रहा था और एक अफ्रीका में 31 साल से. मैंने सिर्फ संघर्ष को रोका नहीं, बल्कि शांति स्थापित की. इंडिया-पाकिस्तान वाला मामला भी उसी श्रेणी में आता है.”

India Pakistan Conflict in Hindi: भारत की स्थिति और कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं

हालांकि, भारत की आधिकारिक स्थिति अलग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में स्पष्ट किया है कि भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष के आग्रह पर अपने ऑपरेशन को रोका नहीं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने ही संघर्ष विराम का अनुरोध किया था, और भारत ने अपने सभी सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने के बाद ही संघर्ष को रोकने का निर्णय लिया.

अमेरिका-पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव

ट्रंप के दावे के बावजूद, भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में कुछ तनाव देखने को मिला. ट्रंप प्रशासन ने रूस से तेल खरीदने पर सभी भारतीय आयात पर 50% शुल्क लगाने का फैसला किया. वहीं, पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को संघर्ष रोकने का श्रेय दिया है और उन्होंने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने का प्रस्ताव रखा.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का दृष्टिकोण

इस बीच, ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर सतर्क उम्मीदवारी दिखा रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने की योजना बनाई है. ट्रंप ने कहा कि वे शांति समझौते की संभावनाओं पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन तुरंत संघर्ष विराम की गारंटी नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि अगर बैठक अच्छी हुई, तो हम निकट भविष्य में शांति स्थापित करने में सफल होंगे. अगर खराब हुई, तो यह जल्दी समाप्त हो जाएगी.

अमेरिका-पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव

भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव तब बढ़ा जब ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर सभी भारतीय आयात पर 50% शुल्क लगा दिया. वहीं, पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को संघर्ष रोकने का श्रेय दिया और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की घोषणा भी की.

पढ़ें: ‘दाम कम, दम ज्यादा’, टैरिफ बम के बीच पीएम मोदी ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी, भारत ने दिखाई ताकत

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel