Gaza Peace Plan : गाजा पीस प्लान के आगे बढ़ने के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर तेल अवीव में आयोजित विशाल रैली की तस्वीर शेयर की. इसमें हमास के कब्जे में बंद लोगों की रिहाई की मांग की गई. शनिवार रात इजराइल की राजधानी में कई हजार लोग जमा हुए. भीड़ के ऊपर एक विशाल बैनर नजर आया, जिस पर लिखा था, “अब या कभी नहीं…”
रैली तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर में आयोजित की गई, जहां पूर्व बंधकों ने भीड़ को संबोधित किया और ट्रंप के पीस प्लान को लेकर अपनी उम्मीदें जताईं. इस संबंध में टाइम्स ऑफ़ इज़राइल ने खबर प्रकाशित की है. इस बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश के नाम टेलीविजन संदेश दिया. इसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी मध्यस्थता वाले शांति प्रस्ताव के तहत हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत आगे बढ़ी है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के लोगों को क्या दी जानकारी
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को ट्रंप के गाजा पीस प्लान पर देश के नाम टेलीविजन संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी मध्यस्थता वाले नए प्रस्ताव के तहत हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत में तेजी देखने को मिल रही है. नेतन्याहू ने बताया कि इजराइल की एक टीम शांति समझौते के तकनीकी विवरणों को अंतिम रूप देने के लिए मिस्र जाएगी जो आगे की बातचीत करेगी. उन्होंने टेलीविजन बयान में कहा कि यह कदम समझौते को सफल बनाने के लिए जरूरी है.
यह भी पढ़ें : हमास के बाद इजरायल भी गाजा में युद्ध समाप्ति को भरी हामी, ट्रंप योजना के पहले चरण को लागू करने की तैयारी शुरू
इजराइल की टीम को काहिरा भेजा गया
नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल एक बहुत बड़ी उपलब्धि के कगार पर है. उन्होंने अमेरिकी प्लान के डेवलपमेंट के बारे में इजराइलियों को अपडेट दिया. एक संक्षिप्त हिब्रू भाषा के वीडियो बयान में उन्होंने कहा, “मैं आशा करता हूं कि ईश्वर की मदद से आने वाले दिनों में बंधक अपने परिवार के साथ त्योहार का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने यह यहूदी समुदाय के सप्ताह भर चलने वाले सुकोत त्योहार का संदर्भ देते हुए कहा. उन्होंने बताया कि इजराइल की टीम को काहिरा भेजा गया है उनका और वॉशिंगटन का इरादा है कि इन बातचीत को कुछ ही दिनों में पूरा किया जाए.

