22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में जोरदार विस्फोट, धमाके में 12 लोग हुए घायल, सामने आया वीडियो

Explosion in Pakistan Supreme Court: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे एक जोरदार धमाका हुआ. एसी की गैस लीक होने के कारण हुए इस विस्फोट में लगभग 12 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसमें किसी के भी मृत होने की सूचना नहीं है और न ही यह कोई आतंकी घटना है.

Explosion in Pakistan Supreme Court: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार, 4 नवंबर को एक जोरदार धमाका हुआ. सर्वोच्च न्यायपालिका की बेसमेंट में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों के घायल होने की सूचना है. यह धमाका एक गैस विस्फोट था, जो एयर कंडीशनिंग प्लांट के पास मरम्मत के दौरान हुआ. इस दौरान जो टेक्नीशियन वहां काम कर रहे थे, इस विस्फोट में वहीं घायल हुए हैं. वहीं पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की बेसमेंट कैफेटेरिया में गैस सिलेंडर फट गया, जिससे इमारत हिल गई.

समा टीवी के मुताबिक, जस्टिस अली बाकर नजफी और शाहजाद मलिक धमाके से पहले एक केस की सुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान कोर्टरूम नंबर 6 को धमाके में भारी नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर विस्फोट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की इमारत को हुआ नुकसान देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि जोरदार धमाका अदालत परिसर की निचली मंजिलों तक गूंज गया, जिससे इमारत में अफरा-तफरी मच गई.

जोरदार धमाके की आवाज निचली मंजिलों तक पहुंची, जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया. सुरक्षा बल और राहत टीमें कुछ ही मिनटों में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं. बेसमेंट में एयर-कंडीशनिंग प्लांट के पास मरम्मत कार्य कर रहे घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि सभी की हालत अब खतरे से बाहर है. जहां विस्फोट हुआ उस बेसमेंट में स्थित कैंटीन केवल सुप्रीम कोर्ट के स्टाफ के लिए आरक्षित है.

विस्फोट के बाद वकीलों और अदालत के कर्मचारियों को इमारत से निकालकर बाहर खुले क्षेत्रों में ले जाया गया, जैसा कि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया है. इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल अली नासिर रिजवी ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन में सुबह 10:55 बजे गैस विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि 12 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

इस्लामाबाद के आईजीपी अली नासिर रिजवी ने अदालत के बाहर पत्रकारों से कहा कि कैंटीन में कई दिनों से गैस लीक हो रही थी, और मरम्मत कार्य के दौरान ही विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि “विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि यह गैस विस्फोट था”.

अधिकारी ने बताया कि यह गैस विस्फोट उस समय हुआ जब तकनीशियन एयर कंडीशनिंग प्लांट के पास मरम्मत कार्य कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसी टेक्नीशियन सबसे गंभीर रूप से घायल हुए. 12 घायलों में से तीन को पीआईएमएस अस्पताल और नौ को पॉलीक्लिनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिजवी ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है, जबकि एक एसी तकनीशियन के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.

ये भी पढ़ें:-

मनुष्य में हुआ सुअर के किडनी का प्रत्यारोपण, पहली बार किया गया ऐसा क्लीनिकल ट्रायल

ऊषा वेंस ही नहीं, न्यूयॉर्क मेयर के फ्रंट रनर ममदानी की पत्नी भी चर्चा में, कौन हैं रमा दुवाजी और क्यों बनीं हैं टॉकिंग पॉइंट?

भारतीयों के लिए अब कनाडा वीजा पर झटका, बड़े पैमाने पर अस्थायी वीजा रद्द करने पर कर रहा विचार

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel