Earthquake In Pakistan : पाकिस्तान के इस्लामाबाद में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा, "रिचटर स्केल पर 4.1 की तीव्रता वाला भूकंप आज दोपहर 1:24 बजे इस्लामाबाद, पाकिस्तान में आया." अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र इस्लामाबाद से 37 किलोमीटर पश्चिम में था और गहराई 10 किलोमीटर बताई गई थी.
रिक्टर पैमाने पर 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप ने इस्लामाबाद को झटका दिया
हालांकि, पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया ने पाकिस्तान के मौसम विभाग के हवाले से कहा कि रिक्टर पैमाने पर 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप ने इस्लामाबाद को झटका दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दोपहर 12:54 बजे के आसपास हुआ और 69.65 पूर्व का देशांतर और 38.65 उत्तर का अक्षांश था. इसने कहा कि इसका उपरिकेंद्र ताजिकिस्तान में कहीं था और गहराई 150 किमी थी.
इस्लामाबाद और खैबर-पख्तूनख्वा के विभिन्न हिस्सों में झटके महसूस किए गए
19 जनवरी, 2023 को इस क्षेत्र में 5.6 तीव्रता के भूकंप के बाद इस्लामाबाद और खैबर-पख्तूनख्वा के विभिन्न हिस्सों में झटके महसूस किए गए. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर, नौशेरा, मर्दन, शबकादर, स्वात, कोहाट, स्वाबी, लोअर दीर, बन्नू, चारसद्दा और अन्य क्षेत्रों में भूकंप महसूस किया गया. भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है.
4 जनवरी को उत्तरी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में जोरदार भूकंप
4 जनवरी को, पेशावर, चारसड्डा और खैबर-पख्तूनख्वा की पहाड़ी स्वात घाटी सहित विभिन्न शहरों में झटके के साथ उत्तरी पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में जोरदार भूकंप आया. पेशावर, तख्त बाई, दिर बाला, लैंडी कोटाल, स्वात, स्वाबी, हंगू, चारसद्दा और आसपास के इलाकों से भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.