24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल में लगी आग, चावल-चीनी, तेल-वनस्पति के दाम भी आसमान पर

Pakistan Inflation: पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 रुपये (PKR) प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है, जिसके कारण पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गई हैं.

Pakistan Inflation: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई की मार से आम लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. ज्यादातर लोगों के लिए दो वक्त की रोटी पर भी आफत है. महंगे आटे के साथ ही तेल और सब्जी के लिए यहां के लोगों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. प्याज की कीमतों में भी इस कदर आग लगी हुई है कि आम लोगों के लिए खरीदना मुश्किल हो गया है. इन सबके बीच, पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 रुपये (PKR) प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है, जिसके कारण पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गई हैं.

पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइनें

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के बारे में घोषणा की है, जो आज सुबह 11 बजे से लागू हो गई है. इस खबर से पहले ही इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी. जिसके कारण लोग ईंधन के लिए पंपों पर टूट पड़े. जिसके कारण पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारे लग गई. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें बताया गया कि डॉलर के मूल्य और अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम दरों में वृद्धि के कारण तेल की कीमतें बढ़ेंगी.

जानिए पेट्रोल की नई कीमत

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने रविवार को टेलीविजन पर एक संबोधन में ईंधन के दामों में इजाफे की घोषणा करते हुए कहा कि मिट्टी के तेल और हल्के डीजल के तेल के दाम में 18 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, पाकिस्तान में पेट्रोल की नई कीमत अब 249.80 रुपये (PKR) प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत 262.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य क्षेत्रों में भी पेट्रोल के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है. जियो न्यूज ने कहा कि गुजरांवाला में केवल 20 फीसदी पंपों पर पेट्रोल उपलब्ध है. जबकि, रहीम यार खान, बहावलपुर, सियालकोट और फैसलाबाद में भी भारी कमी की सूचना मिली है. जियो न्यूज की माने तो अगले दो हफ्तों के लिए मूल्य संशोधन को लेकर कोई भी फैसला अभी तक नहीं किया गया है.

पाकिस्तान में महंगाई दर 25 फीसद के पार

पाकिस्तान में महंगाई दर 25 फीसद के पार पहुंच गई है. दिसंबर, 2021 में महंगाई दर 12.3 फीसदी थी, जो दिसंबर 2022 तक बढ़कर 24.5 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं, खाद्य पदार्थों के दाम बीते एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं. दिसंबर 2021 में फूड इन्फ्लेशन रेट 11.7 फीसदी थी, जो दिसंबर 2022 में ही 32.7 फीसदी पार हो चुकी थी. अब तो हालात और बुरे हैं.

पाकिस्तान के कई शहरों में नहीं मिल रहा आटा?

पाकिस्तान गेहूं की भारी कमी से भी जूझ रहा है और इस कारण कई शहरों में आटा मिल नहीं रहा है और जहां मिल भी रहा है, वहां दाम आसमान छू रहे हैं. पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से वहां आटे का भाव फिलहाल करीब 145 से 165 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. वहीं, 20 किलो के आटे की थैली 2,800 से 3,200 पाकिस्तानी रुपये हो गई है. बलूचिस्तान आटा डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, दो हफ्ते के भीतर इस पैकेट की कीमत 150 से 200 रुपये बढ़ गई है.

चावल, चीनी और तेल के दाम भी आसमान पर

पाकिस्तान में आटा के साथ ही चावल भी काफी महंगा हो गया है. पाकिस्तान में चावल की कीमत 200 से 220 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. वहीं, पाकिस्तान में चीनी की कीमत 90 से 120 रुपये के बीच पहुंच गई है. तेल और वनस्पति घी की बात करें तो पाकिस्तान में इनकी कीमतें 570 से 650 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही पाकिस्तान में प्याज की कीमतों में भी आग लगी हुई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में प्याज की कीमत पाकिस्तान में 220 से 250 रुपये प्रति किलो हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें