Donald Trump Tomahawk Missile Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और हमास के बीच गाजा शांति समझौता लागू करवाने के लिए इजिप्ट और इजरायल का दौरा करने वाले हैं. उन्होंने इस युद्ध को रुकवाने के लिए 20 सूत्रीय समझौता पेश किया था, जिस पर दोनों युद्धरत पक्षों ने सहमति जताई थी. इस समझौते पर खुशी जताते हुए, ट्रंप ने एकबार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान सहित दुनिया भर में 8 युद्ध रुकवाए हैं. अब ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच शांति करवाना चाहते हैं. लेकिन इसके लिए उन्होंने रूस को एक तरह की धमकी दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस को चेतावनी दी कि यदि वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है. ट्रंप ने इजरायल जाते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही.
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं कह सकता हूं, ‘देखिए, अगर यह युद्ध खत्म नहीं होता तो मैं उन्हें टॉमहॉक्स देने जा रहा हूं.’ टॉमहॉक एक बेहद शक्तिशाली और आक्रामक हथियार है और ईमानदारी से कहूं तो रूस को इसकी जरूरत नहीं है.” ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम अभी केवल एक संभावना है. उन्होंने कहा, “हम ऐसा न भी करें, लेकिन कर भी सकते हैं. मुझे लगता है कि इस पर बात करना उचित है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे इस मुद्दे पर रूस से सीधे बातचीत कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा, “क्या वे चाहते हैं कि टॉमहॉक उनकी दिशा में जाएं? मुझे नहीं लगता.”
सीधे यूक्रेन को नहीं भेजी जाएंगी टॉमहॉक मिसाइलें
ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से हथियारों की मांग पर चर्चा की है. ट्रंप की यह टिप्पणी रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत के बाद आई है. दोनों नेताओं ने शनिवार और रविवार को फोन पर बात की. योजना का विवरण देते हुए ट्रम्प ने कहा कि संयुक्त राज्य सीधे टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें यूक्रेन को नहीं देगा, बल्कि उन्हें NATO को देगा, और NATO फिर उन्हें यूक्रेनियों को उपलब्ध करा सकता है. ट्रंप ने युद्ध के संबंध में कहा, ‘‘मुझे सचमुच लगता है कि अगर पुतिन इस मामले को सुलझा लेते हैं तो अच्छा है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह उनके लिए ही अच्छा नहीं होगा.’’
कितनी खतरनाक हो सकती हैं टॉमहॉक मिसाइलें
टॉमहॉक मिसाइलें रूस के अंदर गहरे स्थानों तक मार कर सकती हैं. इन मिसाइलों की मारक क्षमता दूरी 2,500 किमी (1,550 मील) तक है. इस वजह से इन मिसाइलों की जद में मास्को भी आ सकता है. इसी वजह से रूस ने चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन को टॉमहॉक दिए गए तो यह एक नया ‘आक्रामकता’ भरा कदम होगा. पुतिन पूर्व में कह चुके हैं कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दिए जाने से मॉस्को और वाशिंगटन के संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा.
रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किया हमला
वहीं रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रातों रात हमला किया. यह सर्दियों से पहले यूक्रेन की ऊर्जा संरचनाओं को ठप करने संबंधी उसके अभियान का ही हिस्सा है. हाल के हफ्तों में ट्रंप ने पुतिन के प्रति रुख कड़ा किया है. पुतिन ने जब जेलेंस्की से सीधे बातचीत से इनकार कर दिया था, उसके बाद ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन अपना सारा खोया हुआ क्षेत्र वापस हासिल कर सकता है, जो उनके पहले के समझौते वाले रुख से एक बड़ा बदलाव था. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पहले कहा था कि अगर वाशिंगटन उन्हें टॉमहॉक मिसाइलें देता है तो कीव उन्हें रूस के नागरिकों के खिलाफ इस्तेमाल नहीं करेगा बल्कि वे केवल सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होंगी.
ये भी पढ़ें:-
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में गांजा पिया तब तालिबान… मलाला युसुफजई का हैरतअंगेज खुलासा

