Donald Trump on America shutdown: पिछले 40 दिनों से अमेरिका में शटडाउन चल रहा है. यह अमेरिका के इतिहास में चला सबसे लंबा शटडाउन है. इसकी वजह से अमेरिका में कई सरकारी सेवाओं में बाधा पहुंची, इनमें सबसे ज्यादा नुकसान हवाई परिवहन को हुआ है. 1 महीने से वेतन न मिलने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर काम पर आना बंद कर चुके हैं. रविवार को इसकी वजह से 2100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जबकि 7000 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई. हालांकि अब अमेरिकी सीनेट में चल रही तनातनी समाप्त होने की ओर बढ़ रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार का शटडाउन जल्द ही खत्म होने वाला है. सीनेटर रविवार को अवकाश से लौटकर एक दुर्लभ वीकेंड सत्र में शामिल हुए.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक आठ डेमोक्रेटिक सीनेटरों के एक समूह ने सीनेट के रिपब्लिकन नेताओं और व्हाइट हाउस के साथ एक समझौता कर लिया है, जिसके तहत सरकार को दोबारा खोला जाएगा. इसके बदले में भविष्य में अफोर्डेबल केयर (Affordable Care) सब्सिडी को बढ़ाने पर वोटिंग कराई जाएगी. वे उस स्पेंडिंग बिल पर वोट करने की तैयारी में हैं, जिसे प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) ने पारित किया है और जिसका उद्देश्य सरकार को दोबारा खोलना है.
ट्रपं प्रशासन द्वारा पेश किए गए बिल पर सीनेट में दो बार वोटिंग हुई थी, लेकिन दोनों बार जरूरी वोट न जुटा पाने के कारण यह गिर गया. रिपबल्किन पार्टी ने 21 नवंबर तक वर्तमान स्तर का धन मुहैया कराने के लिए अल्पकालिक उपाय पेश किया था, लेकिन डेमोक्रेट्स ने इससे इनकार कर दिया था. इसके बाद सरकार ने शटडाउन का फैसला किया.
ट्रंप सरकार को कितने वोट चाहिए?
सरकार को पुनः चालू करने के इस प्रयास के लिए सीनेट में 60 वोटों की आवश्यकता होगी, ताकि बिल पर आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके. यह प्रस्ताव रिपबल्किन और डेमोक्रेट्स दोनों दलों के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए दलीय सहयोग प्रयास (बाईपार्टिसन) का केंद्र बन गया है. वोट से पहले सीनेट में एक समझौता हो गया है. कम से कम आठ डेमोक्रेट सीनेटर इस फंडिंग प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं. यह प्रगति कई दिनों की गोपनीय वार्ताओं का परिणाम है, जो सीनेट रिपब्लिकन, मध्यमार्गी डेमोक्रेट्स और व्हाइट हाउस के बीच हुईं.
कैसे बनी मुद्दों पर सहमति?
सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून एक ऐसी रणनीति बना रहे हैं जिसके तहत हाउस द्वारा पारित प्रस्ताव (रिजॉल्यूशन) को आगे बढ़ाकर उसमें एक व्यापक एप्रोप्रियेशन पैकेज जोड़ा जाएगा. इसे मिनीबस कहा जाता है, जिससे सरकार की फंडिंग को लंबे समय के लिए बढ़ाया जा सके. रविवार को सीनेट की एप्रोप्रियेशन कमेटी ने तीन दीर्घकालिक खर्च विधेयकों का मसौदा जारी किया, जो रिपब्लिकन योजना के मूल में हैं. सीएनएन के अनुसार यह समझौता कथित तौर पर जॉन थ्यून, व्हाइट हाउस और तीन पूर्व गवर्नरों, डेमोक्रेट सीनेटर- जीन शाहीन, मैगी हसन (न्यू हैम्पशायर से) और स्वतंत्र सीनेटर एंगस किंग (मेन से) के बीच हुआ.
ट्रंप ने कहा- डेमोक्रेट्स समझ गए
इस समझौते के तहत डेमोक्रेट्स को भविष्य में स्वास्थ्य बीमा टैक्स क्रेडिट (हेल्थ इंश्योरेंस टैक्स क्रेडिट) बढ़ाने पर वोट करने का अवसर भी मिलेगा, जो उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग थी. रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि सरकारी शटडाउन समाप्त होने के करीब है. उन्होंने कहा, “ऐसा लग रहा है कि हम शटडाउन को खत्म करने के बहुत करीब हैं. हमने कभी कैदियों या हमारे देश में आने वाले अवैध प्रवासियों को कोई बड़ी राशि देने पर सहमति नहीं दी और मेरा मानना है कि डेमोक्रेट्स यह बात समझ गए हैं. ऐसा लग रहा है कि शटडाउन का अंत नजदीक है आप इसे बहुत जल्द जान लेंगे.”
.@POTUS: "It looks like we're getting close to the shutdown ending. You'll know very soon." pic.twitter.com/Qp2qR1DeaF
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) November 10, 2025
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समझौते में सरकार की फंडिंग को जनवरी तक बढ़ाने के लिए एक अस्थायी स्टॉपगैप उपाय शामिल है, जिसमें महत्वपूर्ण संघीय एजेंसियों के लिए फंडिंग से जुड़ा एक बड़ा एप्रोप्रियेशन पैकेज शामिल होगा. एक रिपब्लिकन सहयोगी के हवाले से बताया गया कि सीनेट में वोटिंग रविवार रात स्थानीय समयानुसार 8:30 से 9 बजे के बीच हो सकती है.
डेमोक्रेट्स ने प्रस्ताव पर की चर्चा
रविवार रात तक सीनेट के डेमोक्रेटिक नेता इस समझौते का सार्वजनिक रूप से समर्थन नहीं कर रहे थे और बंद कमरे में चर्चा जारी रखे हुए थे. वहीं हाउस डेमोक्रेट्स ने इस प्रस्ताव पर तीखी आलोचना की और सोमवार को अपनी पार्टी बैठक (कॉकस मीटिंग) बुलाने की योजना बनाई है.
प्रस्ताव कैसे होगा पारित?
अगर यह प्रस्ताव पारित होता है, तो पहले सीनेट में हाउस द्वारा पारित अस्थायी बिल पर वोट होगा, जिसके लिए कम से कम आठ डेमोक्रेट्स का समर्थन जरूरी होगा. इसके बाद इसमें विस्तृत फंडिंग पैकेज जोड़ा जाएगा और इसे अंतिम मंजूरी के लिए दोबारा हाउस में भेजा जाएगा. जब दोनों सदन इसे पारित कर देंगे, तब यह विधेयक राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए जाएगा, जिससे एक महीने से अधिक समय से ठप पड़े संघीय विभागों का कामकाज दोबारा शुरू हो सकेगा. हालांकि पूरा यह संसदीय प्रक्रिया पूरी होने में कुछ और दिन लग सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
शेख हसीना सरकार गिराने में शामिल था अमेरिकी एनजीओ, बड़ा परिवार और एक एजेंसी, पूर्व मंत्री का खुलासा

