19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेकेंडरी टैरिफ तो बाकी है, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद कहा

Donald Trump React on India : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए 50% टैक्स लगाया है. अब और भी "सेकेंडरी सैंक्शन" लगाने की बात ट्रंप ने कही है. भारत ने इसे गलत और अपने देश के हित के खिलाफ बताया है. वहीं, ट्रंप की सरकार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला मानती है और भारत पर यूक्रेन में रूस के युद्ध को पैसा देने का आरोप भी लगा रही है.

Donald Trump React on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर और भी बहुत सारे नए दंड (सेंक्शन्स) लगा सकते हैं. इसके संकेत उन्होंने गुरुवार को दिए. जब उनसे पूछा गया कि सिर्फ भारत को रूस के साथ व्यापार करने को लेकर क्यों टारगेट किया जा रहा है तो ट्रंप ने कहा कि भारत पर और भी “दूसरे स्तर के प्रतिबंध” (सेकेंडरी सैंक्शन) लगाए जा सकते हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात तब कही जब उन्होंने कुछ घंटे पहले ही भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए 25% अतिरिक्त टैक्स लगाने का फैसला किया. एक रिपोर्टर ने पूछा कि चीन जैसे दूसरे देश भी तो रूस से तेल खरीदते हैं, फिर भारत पर यह टैक्स क्यों लगाया गया? ट्रंप ने जवाब दिया, “अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं, देखते रहिए क्या होता है. आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. कई दूसरे तरह के नए प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे.”

चीन पर भी “सेकेंडरी सैंक्शन” लग सकते हैं : डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा है कि चीन पर भी “सेकेंडरी सैंक्शन” लग सकते हैं. ट्रंप ने बताया, “हमने भारत पर 50% टैक्स लगाया है, जो रूस से तेल खरीदने में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या आप भारत की तरह चीन पर भी टैक्स बढ़ाएंगे? तो उन्होंने कहा, “हमने भारत पर किया है और कई दूसरे देशों पर भी यह लागू हो सकता है, जिनमें चीन का भी नंबर आ सकता है.”

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता की बात

डोनाल्ड ट्रंप की सरकार का कहना है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता की बात है. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने सीधे भारत पर आरोप लगाया कि वह यूक्रेन में रूस के युद्ध को पैसा दे रहा है. उन्होंने कहा, “भारत युद्ध की मशीन को ईंधन दे रहा है.” व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि भारत पर टैक्स बढ़ाना सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, क्योंकि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने से इनकार किया है.’’ यानी, ट्रंप टैक्स बढ़ाकर भारत पर दबाव डालना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : Tariffs on India: ‘अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण…’ ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ पर भारत की पहली प्रतिक्रिया

ट्रंप के 50% टैक्स बढ़ाने पर क्या कहा भारत ने

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50% टैक्स बढ़ाने के बाद भारत की पहली प्रतिक्रिया आई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि अमेरिका ने भारत पर extra टैक्स लगाया है, जबकि कई दूसरे देश भी अपने राष्ट्रीय हित के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कदम गलत और सोच-समझकर नहीं लिए गए हैं. भारत अपने राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाएगा. उन्होंने बताया कि भारत का ऊर्जा बाजार अलग-अलग कारणों पर चलता है और इसका मकसद अपनी ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करना है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel