16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लाइंड डेट पर 4 घंटे में ही की शादी, 1 महीने में सारी सेविंग ले उड़ी पार्टनर, युवक का छलका दर्द, कहा- केवल पैसे के लिए…

Chinese man lost all saving after blind date marriage: चीन में एक आदमी ने ब्लाइंड डेट पर जाने के 4 घंटे के बाद ही शादी कर ली. लेकिन शादी के 1 महीने के भीतर ही वह अपनी अपनी सारी सेविंग्स गंवा बैठा. आश्चर्य की बात रही कि उसे इस महिला से मिलवाने के लिए 8 मैचमेकर्स और अंत में गांव वालों को मिलाकर 9 लोगों ने सुझाव दिया था.

Chinese man lost all saving after blind date marriage: 40 साल का युवक और अकेला जीवन. इससे पार पाने के लिए युवक ब्लाइंड डेट पर गया और उसने 4 घंटे में ही शादी कर ली. आश्चर्य की बात रही कि उसे कुल 9 लोगों ने उसी एक महिला के बारे मे सुझाया. लेकिन 1 महीने में ही वह महिला ने उसकी सारी सेविंग खर्च करवा दी. चीन में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की कहानी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लगभग 2,40,000 युआन की पूरी बचत एक महीने में ही गायब होने की कहानी चीनी सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चा का विषय बनी हुई है. 

दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के 40 वर्षीय हुआंग झोंगचेंग ने एक ब्लाइंड डेट पर सिर्फ चार घंटे पहले मिली महिला से उसी दिन शादी कर ली. लेकिन शादी के एक महीने के भीतर ही उनकी जीवनभर की बचत  2,40,000 युआन (करीब 30 लाख 38 हजार रुपये) गायब हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, यह महिला एक ब्यूटी सैलून में काम करती है और उसने उसी दिन शादी दर्ज कराने पर जोर दिया था. हुआंग का दावा है कि शादी के बाद उसने तरह-तरह के खर्चों के बहाने उनकी सारी जमा-पूंजी खत्म कर दी, जिससे वे आर्थिक रूप से टूट गए.

कैसे हुई इस ब्लाइंड डेट की शुरुआत?

रिपोर्ट के मुताबिक, हुआंगदक्षिण चीन के हुनान प्रांत के हेंगयांग शहर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला 21 अगस्त की सुबह शुरू हुआ था. उसी महिला को कई मैचमेकर्स ने हुआंग से मिलवाया था. उन्होंने कहा- ब्लाइंड डेट पर जाने के रास्ते में अचानक आठ मैचमेकर आ गए. मेरे गाँव वाले सहित कुल नौ मैचमेकर एक ही महिला की सिफारिश कर रहे थे. महिला ने जोर देकर कहा कि सारी औपचारिकताएँ उसी दिन पूरी की जाएँ. हुआंग ने कहा- सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि मैं पूरे दिन जैसे सदमे में था.

सिर्फ एक बार ही करीब आए दंपती

हुआंग ने बताया- तो मैं शाम करीब 5 बजे विवाह पंजीकरण कराने चला गया.  मैंने उससे कहा भी कि यह सब ऐसा लगा जैसे यह सब एक सपना हो. शादी की रात ही दोनों एक होटल में रहे. हुआंग के अनुसार वही एकमात्र समय था जब वे एक-दूसरे के करीब आए. इसके बाद महिला ने उनसे दूरी बना ली. हुआंग ने बताया- उसके बाद जब भी मैंने उसे गले लगाने की कोशिश की, उसने मुझे दूर धकेल दिया. हुआंग ने यह भी बताया कि वह उसके साथ कुल दो दिन ही रहा. इसके बाद उसने उन्हें गुआंगडोंग प्रांत जाकर पैसे कमाने के लिए कहा. वह अलग-अलग बहानों से पैसे भी मांगती रही.

‘हमेशा पैसे को लेकर ही बात होती थी’

उन्होंने कहा- वह जब भी संपर्क करती, बात हमेशा पैसे की ही होती थी. हुआंग ने बताया कि उसने अकेले ही 2,40,000 युआन खर्च कर दिए. उन्होंने कहा- हम 21 अगस्त को ब्लाइंड डेट पर मिले थे और 8 सितंबर तक, यानी एक महीने से भी कम समय में, वह सारा पैसा खर्च कर चुकी थी. उन्होंने कहा- आम तौर पर वह मेरे संदेशों का जवाब नहीं देती थी, लेकिन जब भी देती, केवल पैसों की बात करती. जैसे कि चीनी वेलेंटाइन डे (Qixi Festival) पर खर्च के लिए पैसे माँगे. 6 सितंबर को उसने कहा कि उसकी बेटी को कंप्यूटर चाहिए.

SCMP की मीडिया रिपोर्ट में WeChat चैट रिकॉर्ड्स का भी जिक्र है, जिनमें बैंक ट्रांसफर देखे गए. हुआंग ने उसे 1,314 युआन का रेड एनवेलप भेजा था, जिसके जवाब में उसने लिखा- थैंक्यू, हबी. लेकिन उन्हें सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें पता चला कि महिला ने 21 अगस्त से 8 सितंबर के बीच उनकी सारी 2,40,000 युआन की बचत खर्च कर दी. यह घटना चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई.

ब्लाइंड डेट क्या होता है?

ब्लाइंड डेट उसे कहते हैं, जब दो लोग पहली बार बिना एक-दूसरे को देखे, जाने या मिले ही डेट पर जाते हैं. यानी डेट पर जाने से पहले दोनों के बीच कोई सीधा परिचय नहीं होता. न नजर से, न बातचीत से, न ही व्यक्तिगत मुलाकात से. आमतौर पर ऐसी डेट किसी दोस्त, रिश्तेदार या ऑनलाइन मैचमेकिंग/डेटिंग ऐप के माध्यम से सेट की जाती है. साधारण शब्दों में ब्लाइंड डेट मतलब पहली मुलाकात में पूरी तरह अनजान व्यक्ति के साथ डेट पर जाना. 

सोशल मीडिया पर जमकर मचा हो हल्ला

रिपोर्ट में चीनी सोशल मीडिया की टिप्पणियों का भी जिक्र किया गया है. एक व्यक्ति ने लिखा कि ऐसे मामलों को देखकर तो ड्रग डीलर भी रो पड़ें! दूसरे ने कहा- बिना सोचे-समझे शादी करने वाले लोग अविश्वसनीय रूप से साहसी होते हैं. दूसरे का घर तक न जानते हुए भी शादी रजिस्टर करा देते हैं. एक अन्य टिप्पणी में सुझाव आया कि उसे महिला और उन नौ मैचमेकरों,  दोनों पर केस करना चाहिए. यह सीधा-सीधा संगठित धोखाधड़ी लगती है. भारत में भी आजकल ऐसे मामले बढ़ रहे हैं, जिनमें शादी के बाद महिला गहने और जेवरात लेकर फरार हो जाती है. बाद में पता लगता है कि यह पूरा मामला ठगी का था. 

ये भी पढ़ें:-

पार्टनर हाफ इंडियन, बेटे का मिडिल नेम शेखर, एलन मस्क का भारतीय कनेक्शन आया सामने, खुद किया खुलासा

पाकिस्तान की पंजाब पुलिस का दावा, 31 वर्षीय भारतीय नागरिक को किया गिरफ्तार, 100 दिन बाद हुआ खुलासा

Autopen: वह रोबोट जो अमेरिकी राष्ट्रपति की जगह बैठता है, क्या है ‘ऑटोपेन’ जिस पर ट्रंप ने मचा रखा है बवाल?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel