31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चीन ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया सैटेलाइट, अंतरिक्ष मलबे को कम करने में उपयोग होगा

china successfully launches satellite : इसे दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. शिजियान-21 नाम के इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3बी वाहक रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित किया गया.

चीन ने रविवार को सफलतापूर्वक एक सैटेलाइट लॉन्च किया. इसका उपयोग अंतरिक्ष मलबे को कम करने में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि चीन ने अंतरिक्ष मलबे को कम करने वाली टैकनोलॉजी का परीक्षण और सत्यापन करने के लिए रविवार को एक नया उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है.

इसे दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. शिजियान-21 नाम के इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3बी वाहक रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित किया गया और यह सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया.

इस संबंध में सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है जिसके अनुसार उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से अंतरिक्ष में मलबे को कम करने वाली टैकनोलॉजी के परीक्षण और सत्यापन के लिए किया जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें