39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नए टैरिफ से तिलमिलाया चीन, ट्रंप को दिखाई आंख

China Reaction on Reciprocal Tariff: अमेरिका द्वारा बुधवार को नया ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लगाया गया. जिसके बाद चीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह अपने अधिकारों और हक की सुरक्षा के लिए जवाबी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. साथ ही चीन द्वारा इसे रद्द करने की मांग भी की गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

China Reaction on Reciprocal Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन समेत कई देशों पर नए “रेसिप्रोकल टैरिफ” लगाने की घोषणा की, जिसके बाद चीन की राजधानी बीजिंग के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी किया गया. इस बयान में चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने टैरिफ पर विरोध जताते हुए कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के विरुद्ध है. इससे सभी देशों के अधिकारों और हितों को भविष्य में क्षति पहुंचेगा. यदि ऐसा ही चलता रहा, तो चीन अपने अधिकारों और हक की सुरक्षा के लिए जवाबी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा.

चीन ने अमेरिका पर लगाया जवाबी टैरिफ

ट्रंप के टैरिफ शुल्क के जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. यह टैरिफ चीन में अमेरिका के उत्पाद जैसे सोयाबीन और चिकन समेत कई अन्य वस्तुओं पर लगाया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने वाशिंगटन से इस टैरिफ को रद्द करने के लिए आग्रह किया है. उन्होंने इसे वैश्विक आर्थिक खतरा बताया है. उनका कहना है कि इससे न केवल दुनिया भर के दूसरे देशों को, बल्कि अमेरिका को भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

चीन कितने प्रतिशत टैरिफ देगा?

अमेरिका द्वारा चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. लेकिन चीन पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फरवरी में पहले से 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था, जिसके बाद इन दोनों टैरिफ को मिलाकर अब चीन 54 प्रतिशत टैरिफ देगा, ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट के अनुसार. लेकिन इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर 10% आधार शुल्क अलग से लगाया है, जो कि चीन पर भी लागू होता है.

किन देशों पर कितना टैरिफ लगाया गया है?

  • भारत पर 26% टैरिफ लगाया गया है.
  • यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ लगाया गया है.
  • जापान पर 24% टैरिफ लगाया गया है.
  • दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगाया गया है.
  • थाईलैंड पर 36% टैरिफ लगाया गया है.
  • वियतनाम पर 46% टैरिफ लगाया गया है.

यह भी पढ़े: Reciprocal Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया डिस्काउंट, चीन-पाकिस्तान पर गिराया ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ बम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel