China on US Arrest Nicholas Maduro: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ हुई बातचीत के दौरान अमेरिका द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अमेरिकी हमले में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. यह टिप्पणी अमेरिका द्वारा शनिवार को वेनेजुएला पर हवाई हमले किए जाने और इसके बाद मादुरो दंपति को पकड़कर न्यूयॉर्क ले जाए जाने के एक दिन बाद आई. वांग यी ने कहा कि चीन किसी भी देश द्वारा खुद को “दुनिया का पुलिसकर्मी” या “अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश” मानने की मानसिकता का सख्त विरोध करता है.
वांग यी ने जोर देकर कहा कि बीजिंग हमेशा बल प्रयोग, धमकी की राजनीति और किसी एक देश की इच्छा को दूसरे देशों पर थोपने के प्रयासों के खिलाफ रहा है. चीन के विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि वेनेजुएला में अमेरिका की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय नियमों और संप्रभुता के सिद्धांतों के विरुद्ध है. उन्होंने दोहराया कि चीन किसी भी रूप में सैन्य दबाव या एकतरफा कार्रवाई को स्वीकार नहीं करता. वांग यी ने कहा, “हम कभी यह स्वीकार नहीं कर सकते कि कोई देश खुद को दुनिया का पुलिसकर्मी समझे, और न ही यह मानते हैं कि किसी एक देश को अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश बनने का अधिकार है.” इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से मादुरो और उनकी पत्नी को “तत्काल” रिहा करने की मांग की थी और कहा था कि उन्हें हिरासत में रखना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है.
इशाक डार और वांग यी ने बीजिंग में पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्रियों के रणनीतिक संवाद के सातवें दौर की संयुक्त अध्यक्षता की. इस संवाद में हिस्सा लेने के लिए डार शनिवार को चीन पहुँचे थे. वांग यी ने यह बयान पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्रियों के रणनीतिक संवाद के सातवें दौर के दौरान दिया. इस वार्ता में दोनों देशों ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों के साथ-साथ वेनेजुएला में अमेरिका की हालिया कार्रवाई पर भी विचार-विमर्श किया.
चीन और अमेरिका से संबंध मजबूत कर रहा पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान एक ओर चीन के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को मजबूती से बनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर उसने हाल के महीनों में वाशिंगटन के साथ भी कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर संपर्क बढ़ाए हैं. पाकिस्तान के नए नवेले सीडीएफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद अमेरिका का रुख किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करके बलूचिस्तान में रेयर अर्थ की डील की, इसके बाद से अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 हवाई जहाज के बेड़े के लिए 68 करोड़ डॉलर का सैन्य पैकेज दिया.
इसके साथ ही रेयर अर्थ की माइनिंग के लिए एक अमेरिकी कंपनी ने पाकिस्तान में निवेश का भी वादा किया है. वहीं चीन की ओर से पाकिस्तान को सबमरीन भी दी जा रही हैं, जबकि जेफ-17 फाइटर जेट का संयुक्त उत्पादन पहले से ही पाकिस्तान में हो रहा है. हालांकि, इसके बावजूद इस्लामाबाद ने अब तक वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.
मादुरो की गिरफ्तारी, अब अमेरिका में चलेगा केस
अमेरिका ने वेनेजुएला में 3 जनवरी को सत्ता परिवर्तन की कार्रवाई के तहत हवाई हमले किए. इस कार्रवाई में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी के साथ हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क ले गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं. इस अभियान को ट्रंप प्रशासन की अब तक की सबसे आक्रामक विदेश नीति कार्रवाई माना जा रहा है, जिसमें अमेरिका ने मादुरो सरकार पर ड्रग तस्करी और अवैध शासन के आरोप लगाए हैं. मादुरो के ऊपर अमेरिका में ड्रग्स भेजने का आरोप लगा है, उन्हें सोमवार को मैनहैटन की संघीय अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
US वेनेजुएला पर शासन नहीं, बल्कि मजबूर करेगा… विदेश मंत्री ने बताया अब क्या चाहता है अमेरिका
धमकी देना बंद करें, हम अपना आईलैंड नहीं देंगे, अब इस देश की प्रधानमंत्री ने ट्रंप से की अपील
मादुरो से भी बुरा हाल होगा… ट्रंप ने वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति को क्यों धमकाया

