8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मादुरो से भी बुरा हाल होगा… ट्रंप ने वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति को क्यों धमकाया

Venezuela Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को परोक्ष रूप से धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने लातिन अमेरिकी देश के लिए सही काम नहीं करतीं तो उन्हें ‘बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है- शायद मादुरो से भी बड़ी’.

Venezuela Donald Trump: वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई में देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के बाद, नई नेता डेल्सी रोड्रिगेज (Delcy Rodríguez) ने सत्ता संभाली है. रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को देश से ले जाने की आलोचना की है और मांग की है कि अमेरिका उन्हें वापस लौटाए. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति ने अब उन्हें भी परोक्ष रूप से धमकी दी है. ‘द अटलांटिक’ पत्रिका को रविवार को टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में कहा कि वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अगर लातिन अमेरिकी देश के लिए सही काम नहीं करतीं तो उन्हें ‘बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है- शायद मादुरो से भी बड़ी’.’ (Donald Trump warns Venezuela’s VP)

ट्रंप ने निकोलस मादुरो (Nicholas Maduro) का जिक्र किया, जो इस समय न्यूयॉर्क सिटी की एक जेल में बंद हैं. ट्रंप ने साफ कर दिया कि मादुरो की गिरफ्तारी के लिए की गई अमेरिकी सशस्त्र कार्रवाई को लेकर रोड्रिगेज की खुली अवज्ञा उन्हें स्वीकार नहीं है. इस दौरान ट्रंप ने दोहराया कि वेनेजुएला अकेला देश नहीं हो सकता, जिस पर अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप करे. वेनेजुएला के भविष्य पर बात करते हुए ट्रंप ने अपने पहले के उस रुख से हटने के संकेत दिए, जिसमें वे सत्ता परिवर्तन (रेजिम चेंज) और नेशन बिल्डिंग के विरोधी थे. उन्होंने अपने MAGA समर्थकों के बीच मौजूद चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, “आप इसे पुनर्निर्माण कहिए या सत्ता परिवर्तन, या जो भी कहना चाहें- जो अभी है, उससे तो यह बेहतर ही होगा. इससे बुरा तो हो ही नहीं सकता.”

रोड्रिगेज के प्रति ट्रंप का यह कड़ा रुख उस तारीफ से बिल्कुल उलट था, जो उन्होंने मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को कथित आपराधिक मुकदमे की गिरफ्तारी के बाद की थी. कराकास पर हमले के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा था कि रोड्रिगेज ने निजी तौर पर अमेरिका के साथ काम करने की इच्छा जताई है, और उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिका अस्थायी रूप से उनके देश को “चलाएगा.” ट्रंप ने कहा था, “वह मूल रूप से वह सब करने को तैयार हैं, जो हम वेनेजुएला को फिर से महान बनाने के लिए जरूरी समझते हैं.”

Delcy Rodriguez
डेल्सी रोड्रिगेज. फोटो- एक्स.

हालांकि, कुछ ही देर बाद रोड्रिगेज ने इस दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि देश “अपने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए तैयार है” और यह भी कि देश की रक्षा परिषद मादुरो की नीतियों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने मादुरो की वापसी की मांग करते हुए कहा, “हम कभी भी फिर से किसी के उपनिवेश नहीं बनेंगे.”

अगर जरूरी हुआ तो दोबारा हमला करेंगे

मादुरो सरकार के अमेरिका के खिलाफ डटे रहने की संभावना ने वेनेजुएला पर नियंत्रण के लिए लंबे और हिंसक संघर्ष का खतरा बढ़ा दिया है, जिसके लिए अमेरिका को और ज्यादा सैन्य हस्तक्षेप, यहां तक कि कब्जा भी करना पड़ सकता है. ट्रंप ने कल संकेत दिया कि अगर उन्हें जरूरी लगा, तो वे वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई की दूसरी लहर का आदेश देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “वेनेजुएला के मामले में पुनर्निर्माण कोई बुरी बात नहीं है.” “देश पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. यह एक असफल देश है- पूरी तरह असफल. हर तरह से यह एक तबाही है.”

ट्रंप ने इस बातचीत में ग्रीनलैंड को लेने के लिए भी फिर से एक बार अपनी बात दोहराई. उन्होंने डेनमार्क के हिस्से और नाटो के सहयोगी ग्रीनलैंड को “रूसी और चीनी जहाजों से घिरा हुआ” बताया. उन्होंने कहा कि हमें ग्रीनलैंड चाहिए, बिल्कुल चाहिए. हमें इसकी जरूरत रक्षा के लिए है.” 

ये भी पढ़ें:-

Greece Air Traffic Failure: एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल, पूरे देश की उड़ानें रद्द, हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे

Nigeria Village Attack: सप्ताह भर से कर रहा था गांव में रेकी, मौका पाते ही 30 लोगों को कर दिया छलनी

वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद UNSC ने बुलाई आपात बैठक, मादुरो की गिरफ्तारी से तनाव बढ़ा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel