UNSC Meeting: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) सोमवार को आपात बैठक करने जा रही है. अमेरिका ने वेनेजुएला में अचानक एक बड़ा सैन्य ऑपरेशन किया और वहां के हटाए गए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा शुरू हो गई है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) सोमवार को आपात बैठक करने जा रही है.
UNSC Meeting Venezuela Crisis in Hindi: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) आपात बैठक बुलाने की जानकारी दी है. बैठक का एजेंडा है “अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे”. इस महीने के लिए सोमालिया परिषद का घूर्णन अध्यक्ष है. सोमालिया की स्थायी मिशन की प्रवक्ता खादीजा अहमद ने कहा कि बैठक का मकसद हाल ही में अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई कार्रवाई पर चर्चा करना है.
कोलंबिया ने जताया विरोध
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सबसे पहले अमेरिका की कार्रवाई के खिलाफ आपात बैठक बुलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला और पूरे लैटिन अमेरिका की संप्रभुता पर हमला किया है. पेट्रो ने जोर देकर कहा कि किसी देश के आंतरिक मतभेद वहां के लोगों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से ही सुलझाए जाने चाहिए. उन्होंने इसे जनता की आत्मनिर्णय की नींव वाला सिद्धांत बताया, जो संयुक्त राष्ट्र के सिस्टम का आधार है.
अमेरिका का बड़ा सैन्य हमला किया
शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर “बड़ा सैन्य हमला” किया और मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर देश से बाहर ले जाया गया. ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर मादुरो की USS Iwo Jima जहाज पर तस्वीर भी साझा की. व्हाइट हाउस से जुड़ी रैपिड रिस्पॉन्स ने मादुरो का वीडियो जारी किया. वीडियो में मादुरो हथकड़ी में दिखाई दिए और उन्होंने कानून अधिकारियों को “हैप्पी न्यू ईयर” और “गुड नाइट” कहा. यह वीडियो यह दर्शाता है कि मादुरो को सार्वजनिक रूप से हिरासत में लिया गया.
संयुक्त राष्ट्र ने वेनेजुएला की हालात पर गहरी चिंता जताई
UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वेनेजुएला की हालात पर गहरी चिंता जताई. उनके प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां खतरनाक मिसाल कायम करती हैं. उन्होंने सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय कानून और यूएन चार्टर का पालन करने की जरूरत पर जोर दिया. मादुरो के हटने के बाद, वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अस्थायी राष्ट्रपति के अधिकार और जिम्मेदारियां संभालने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि मादुरो सामग्री और अस्थायी रूप से अपने कार्यों को निभाने में असमर्थ हैं.
ये भी पढ़ें:
उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल टेस्ट, अमेरिका ने कहा- फिलहाल कोई खतरा नहीं
जापान में गूंजा इमरजेंसी अलर्ट! नॉर्थ कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, एशिया में बढ़ा तनाव

