22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन का डबल गेम, एक तरफ भेज रहा विदेश मंत्री, दूसरी तरफ पाकिस्तान को दी हाईटेक सबमरीन; अरब सागर में बढ़ सकता है तनाव

China Hangar Class Submarine To Pakistan: चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर, सीमा विवाद पर अजीत डोभाल से करेंगे चर्चा. इसी बीच चीन ने पाकिस्तान को तीसरी हैंगर-क्लास सबमरीन सौंपा, बढ़ती पनडुब्बी शक्ति के साथ भारतीय महासागर में तनाव बढ़ने की संभावना, क्षेत्रीय सुरक्षा और सैन्य संतुलन पर असर.

China Hangar Class Submarine To Pakistan: चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से 2 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. वे इस दौरान 24वीं ‘स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव्स (SRs) मीटिंग’ में हिस्सा लेंगे. यह बैठक भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच आयोजित की जाती है. वांग यी सोमवार को भारत पहुंचेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से सीमा विवाद और द्विपक्षीय रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी. (Foreign Minister Wang Yi Coming India in Hindi)

वहीं दूसरी तरफ, चीन ने पाकिस्तान को तीसरी हैंगर-क्लास सबमरीन सौंप दी है. यह सौंपियां भारतीय महासागर में पाकिस्तान की पनडुब्बी क्षमता बढ़ाने और क्षेत्रीय सैन्य संतुलन प्रभावित करने की दिशा में देखी जा रही हैं. नई दिल्ली इन सौंपियों पर बारीकी से नजर रखेगी, क्योंकि यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य तनाव के कुछ ही हफ्तों बाद आया है. यह क्षेत्रीय सुरक्षा और समुद्री शक्ति संतुलन पर सीधे असर डाल सकता है. चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, तीसरी हैंगर-क्लास सबमरीन का लॉन्च समारोह वुहान, हूबेई प्रांत में गुरुवार को आयोजित किया गया. ध्यान देने योग्य है कि आठ में से दूसरी सबमरीन मार्च 2025 में पाकिस्तान को सौंप दी गई थी.

China Hangar Class Submarine To Pakistan in Hindi: पाकिस्तान ने नई सबमरीन की प्रशंसा की

लॉन्च समारोह में पाकिस्तान के डिप्टी चीफ ऑफ नेवल स्टाफ प्रोजेक्ट-2, वाइस एडमिरल अब्दुल समद ने कहा कि नई सबमरीन की उन्नत हथियार प्रणाली और सेंसर क्षेत्रीय शक्ति संतुलन बनाए रखने और समुद्री स्थिरता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, चीन पाकिस्तान की सैन्य हार्डवेयर का 81 प्रतिशत से अधिक हिस्सा सप्लाई करता है. पिछले पांच वर्षों में पाकिस्तान को चीन से मिले मुख्य सैन्य उपकरणों में शामिल हैं.

पढ़ें: T20 साबित हुई ट्रंप-पुतिन मीटिंग, रूस ने अमेरिका को अलास्का के ग्राउंड पर दी पटखनी, यूक्रेन बना मूकदर्शक

देश का पहला जासूसी जहाज रिजवान

चीन ने पाकिस्तान को आधुनिक सैन्य क्षमता में वृद्धि के लिए कई महत्वपूर्ण हथियार और उपकरण सौंपे हैं. इसमें देश का पहला जासूसी जहाज रिजवान शामिल है, जो समुद्री निगरानी और सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभाएगा. इसके अलावा, पाकिस्तान को 600 से अधिक VT-4 बैटल टैंक भी प्राप्त हुए हैं, जो जमीन पर उसकी सामरिक ताकत को बढ़ाएंगे. हवाई शक्ति के क्षेत्र में, चीन ने 36 J-10CE 4.5-जनरेशन फाइटर जेट पाकिस्तान एयर फोर्स को सौंपे हैं. विशेष रूप से, 2022 में चीन ने बहु-भूमिका J-10CE फाइटर जेट की पहली खेप पाकिस्तान को दी, जो दोनों देशों के सहयोग से निर्मित JF-17 फाइटर्स के साथ जुड़ी हुई है और पाकिस्तान की वायु सुरक्षा क्षमता को और मजबूत करती है.

विशेषज्ञों की राय

चीनी सैन्य विशेषज्ञ झांग जूनशे ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि हैंगर-क्लास सबमरीन अंडरवाटर लड़ाकू क्षमता, व्यापक सेंसर सिस्टम, उत्कृष्ट स्टील्थ विशेषताएं, उच्च गतिशीलता और प्रभावशाली हथियार प्रणाली के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें: Pakistan Tragedy: पाकिस्तान में मचा हाहाकार, 48 घंटे में 321 मौतें! लोग बोले–कयामत आ गई

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel