17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान में सिंध नदी में गिरी बस, 25 सवारियों में से 23 की मौत

उत्तरी पाकिस्तान में सोमवार को एक सवारियों से भरी एक बस के सिंध नदी में गिर जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गयी.

इस्लामाबाद : उत्तरी पाकिस्तान में सोमवार को एक सवारियों से भरी एक बस के सिंध नदी में गिर जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गयी. गिलगित बाल्तिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्ला फिराक ने बताया कि बस रावलपिंडी से स्कर्दू जा रही थी तभी रास्ते में गिलगित के पास बस सिंध नदी में गिर गयी.

फिराक ने बताया कि बस में हादसे के वक्त 25 यात्री सवार थे. अभी दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है. रौन्दो के सहायक आयुक्त गुलाम मुर्तजा ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 23 मुसाफिरों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि 23 मृतकों में से तीन ने स्कर्दू के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा.

मुर्तजा ने बताया कि आठ शवों को बरामद कर लिया गया है. पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर शवों को निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं. गिलगित बाल्तिस्तान के गर्वनर राजा जलाल हुसैन मकपून ने हादसे पर दुख जताया और अधिकारियों को बचाव अभियान तेज करने की हिदायत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें