21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bilawal Bhutto Threat To India: ‘सिंधु नदी पर बांध बना तो होगा युद्ध,’ मुनीर के बाद बिलावल ने भारत को दी गीदड़भभकी

Bilawal Bhutto Threat To India: पाकिस्तानी आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर की परमाणु धमकी के बाद अब पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने गीदड़भभकी दी है. उन्होंने भारत को युद्ध की धमकी दी है.

Bilawal Bhutto Threat To India: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगला है. उन्होंने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को युद्ध की धमकी दी है. बिलावल ने कहा- अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और बांध बनाने की तैयारी करता है, तो युद्ध होगा. उन्होंने इसके लिए पाकिस्तानी जनता से समर्थन की अपील की है.

पाकिस्तान अमन की बात करता है : बिलावल

आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा, पाक हमेशा अमन की बात करता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, भारत हमेशा जंग की बात करता है. बिलावल ने कहा- हम मोदी सरकार को बताना चाहते हैं कि जंग छेड़ी गई, तो हम पीछे नहीं हटेंगे.

मुनीर ने भी सिंधु पर बांध को लेकर भारत की धमकी दी

पाक सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भी सिंधु जल को लेकर भारत को धमकी दी. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसी बांध से पाकिस्तान का पानी रोका गया, तो इस्लामाबाद उसे नष्ट कर देगा. ‘डॉन’ अखबार ने मुनीर के हवाले से कहा, ‘‘हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे, और जब वो बनाएंगे, तो हम उसे तबाह कर देंगे. सिंधु नदी भारत की जागीर नहीं है. पानी के प्रवाह को रोकने की भारत की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए हमारे पास पर्याप्त साधन है.’’

मुनीर ने परमाणु हमले की धमकी दी थी

इससे पहले मुनीर ने भारत को परमाणु धमकी दी थी. अमेरिकी दौरे पर गए मुनीर ने कहा, ‘‘हम एक परमाणु राष्ट्र हैं. अगर हमें लगता है कि हम नीचे जा रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी नीचे ले जाएंगे.’’

मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताया

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत विरोधी राग अलापते हुए कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताया है. अमेरिका में प्रवासी पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि कश्मीर ‘‘भारत का आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय एजेंडा है. जैसा कि कायद-ए-आजम ने कहा था कि कश्मीर पाकिस्तान के ‘गले की नस’ है.’’

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच फोन पर हुई बात, जल्द भारत आएंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति

ये भी पढ़ें: Nuclear Threat: मुनीर की परमाणु धमकी पर आया भारत का करारा जवाब, अमेरिका को दिखाया आईना

ये भी पढ़ें: टैरिफ-टैरिफ खेलते रहे, उधर यूरोप-अमेरिका को निगलने की तैयारी में ‘ड्रैगन’! 3 मिनट में पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: Nuclear Weapons : हम तो डूबेंगे स…, आसिम मुनीर ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel